स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 July 2019 01:08:38 PM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रक्षा उत्पादन विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी में सहायक रक्षा विभाग का डैशबोर्ड लांच किया। इस अवसर पर रक्षा उत्पादन सचिव डॉ अजय कुमार ने डैशबोर्ड की विशेषताओं और प्रमुख उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पहल से मंत्रालय रक्षा उत्पादन के प्रमुख घटकों की निगरानी रख सकेगा, इन घटकों में रक्षा निर्यात, रक्षा ऑफसेट, बौद्धिक संपदा अधिकार (पंजीकृत पेटेंट की संख्या) और मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति शामिल हैं।
रक्षा उत्पादन सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि डैशबोर्ड मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत रक्षा परियोजनाओं, रक्षा क्षेत्र में स्टार्टअप उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु में रक्षा गलियारों में निवेश और रक्षा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस परियोजना जैसे विषयों पर संकलित और अनुकूल जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि जनसाधारण के लिए यह डैशबोर्ड www.ddpdashboard.gov.in पर उपलब्ध है और एक्सेस नियंत्रण के अंतर्गत डैशबोर्ड पर कुछ डाटा प्रतिबंधित रूपसे देखने के लिए हैं। बैठक में केंद्रीय आयुष और स्वतंत्र प्रभार रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।