स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 July 2019 02:41:18 PM
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि वर्तमान युग में डाटा संरक्षण एवं शेयरिंग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता कायम करना सभी देशों के लिए अति आवश्यक है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि साइबर सुरक्षा और डाटा संरक्षण अत्याधिक महत्वपूर्ण हो गया है, जिसके लिए पर्याप्तता और सौहार्द के सिद्धांतों पर आधारित एक बहुपक्षीय डाटा शेयरिंग कार्यक्रम विकसित करने की तत्काल आवश्यकता है। राज्यसभा सदस्य डॉ नागेंद्र जाधव की ‘न्यू-एज टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल रिवोल्युशन 4.0’ पुस्तक का विमोचन करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि विश्वभर में प्रौद्योगिकीय विकास के लाभ को और अधिक समावेशी बनाने के क्रम में देशों के बीच डिजिटल डिवाइड को समाप्त करना जरूरी है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि आधारभूत सुविधा, ऊर्जा, जल, कचरा प्रबंधन, परिवहन, भू-संपदा एवं शहरी आयोजना जैसे विभिन्न क्षेत्रों की चुनौतियों के समाधान के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वैश्विक तपन एवं जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों को रोकने में नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने तथ्यहीन, असत्यापित गलत विवरण और फर्जी समाचारों को रोके जाने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने नए युग की प्रौद्योगिकी लागू होने के कारण रोज़गार में कमी होने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए व्यवसायिकों को नया कौशल प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर कोणार्क पब्लिशर्स के अध्यक्ष केपीआर नायर, वसुंधरा जाधव और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।