स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकार अब कड़ी कार्रवाई कर रही है-मुख्यमंत्री

लोहिया ग्रामीण आवास योजना की राज्यस्तरीय शुरूआत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 March 2013 09:17:33 AM

akhilesh yadav

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांवों के विकास के लिए चलाई गई योजनाओं की गांव से ही शुरुआत करते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया ग्रामीण आवास योजना का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया एवं उन्नाव के वंदनपुरवा गांव के लाभार्थियों को चेक वितरण का कार्य कराया। डॉ राम मनोहर लोहिया ग्रामीण आवास योजना के 155 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 50-50 हजार के चेक वितरित किए, इनमें 105 लाभार्थी जनपद उन्नाव के हैं तथा 5-5 लाभार्थी कानपुर नगर, कानपुर देहात, सीतापुर, रायबरेली, कन्नौज, इटावा, औरैया, हरदोई, बाराबंकी व लखनऊ के थे।
मुख्यमंत्री ने 2056.13 लाख रुपए की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी किया, जिनमें 1067.67 लाख रुपए की लागत से निर्मित उन्नाव मंडी स्थल नवीन मंडी स्थल का उद्घाटन तथा 988.46 लाख रुपए की दस परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। शिलान्यास परियोजनाओं में 348.72 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 6 राजकीय हाईस्कूल भवन हैं, जो विकास खंड बांगरमऊ के कुरसठ, विकास खंड सुमेरपुर के बिसरामऊ, सफीपुर के दढ़वा, विकास खंड औरास के अल्दो में, विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के घोंघी रौतापुर व विकास खंड बीघापुर के खरझारा में बनेंगे। प्रत्येक विद्यालय की लागत 58.12 लाख रुपए होगी। उन्होंने 259.01 लाख रुपए की परमनी ग्राम पेयजल योजना तथा 174.48 लाख रुपए की प्यारेपुर ग्राम पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया। उन्होंने 153.26 लाख रुपए से जिला चिकित्सालय परिसर में बनने वाले प्लास्टिक सर्जरी व बर्न यूनिट तथा यहीं पर 52.99 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का भी शिलान्यास किया।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि परियर से बिठूर को जोड़ने वाले अधूरे बने पडे़ गंगापुल को पूरा कराया जाएगा, जिसकी अनुमानित 50 करोड़ रुपए होगी, पुराने गंगापुल से जाजमऊ गंगापुल तक उन्नाव की ओर तकरीबन 7 किलोमीटर मार्जिनल बांध बनाया जाएगा, सिटी जेल ड्रेन को लगभग 29 किलोमीटर तक पक्का कराया जाएगा, जिला अस्पताल उन्नाव में 5 करोड़ रुपए से ट्रामा सेंटर की स्थापना की जाएगी तथा गंगाघाट में 5 करोड़ रुपए से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा, गंगा बैराज से गरेपुर तक पक्की सड़क भी बनाई जाएगी, बीघापुर में राजकीय पॉलीटेक्निक तथा बीघापुर क्षेत्र में ही 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना कराई जाएगी, लोनी ड्रेन की सफाई कराई जाएगी, वंदनपुरवा से मरौदा मझवारा तक रोड का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाएगा। पुलिस विभाग में भर्ती के लिए पूर्व में 10 किलोमीटर की दौड़ का पैमाना था, जिसे घटाकर 5 किलोमीटर कर दिया गया है। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वालों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर है, फिर भी अगर कानून व्यवस्था में खामी पाई गई तो पुलिस विभाग के छोटे कर्मचारियों को दंडित नहीं किया जाएगा, बल्कि संबंधित बड़े अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मनोबल बढ़ाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि योजनाओं के क्रियांवयन में रुकावट पैदा करने वाले व भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम को कृषि मंत्री आनंद सिंह, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री अरविंद कुमार सिंह ‘गोप’ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ग्राम्य विकासराजीव कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्तके रवींद्र नायक, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]