स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 9 August 2019 02:55:03 PM
नई दिल्ली। देश के प्रतिभाशाली उद्यमियों की सराहना करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने और युवाओं में उद्यमिता की भावना को तेजी से विकसित करने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कारों के चौथे संस्करण के लिए नामांकनों की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने नई दिल्ली में एक समारोह में राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार-2019 के नामांकन के लिए वेबसाइट लॉंच की। राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार-2019 का उद्देश्य पहली पीढ़ी के प्रतिभाशाली युवा उद्यमियों और पारिस्थितिकी निर्माताओं को उद्यमिता विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करना है। भारत सरकार राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार के जरिए सर्वाधिक अभिनव, प्रेरणादायक और निपुण छोटे उद्यमियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए पुरस्कृत करेगी। पुरस्कार समारोह का आयोजन इस वर्ष 9 नवम्बर को होगा।
राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार के तहत विशेष रूपसे तैयार किए गए कुल 45 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें उद्यमों के लिए 39 पुरस्कार और उद्यमिता पारिस्थितिकी निर्माताओं के लिए 6 पुरस्कार शामिल हैं। इन पुरस्कारों का पात्र होने के लिए नामित उद्यमी की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए, उन्हें प्रथम पीढ़ी का उद्यमी होना चाहिए, नामित उद्यमी के पास अवश्य ही 51 प्रतिशत अथवा उससे अधिक इक्विटी के साथ-साथ व्यवसाय का स्वामित्व होना चाहिए और महिला उद्यमियों के पास संयुक्त रूपसे उद्यम की 75 प्रतिशत या उससे अधिक इक्विटी होनी चाहिए। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार प्रदान किए जाने का चौथा वर्ष है और वे उद्यमियों की दिलचस्पी से अत्यंत प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को कुशल बनाने और युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ने हमें इस तरह की कई पहलों के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि रोज़गार सृजकों के रूपमें उद्यमी देश में इससे भी अधिक योगदान करने में समर्थ हैं।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने कहा कि वार्षिक पुरस्कारों का उद्देश्य उन व्यक्तियों अथवा संगठनों की पहचान करना है, जिन्होंने भारत के उद्यमिता युक्त माहौल को विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में विजेताओं का अभिनंदन किया जाएगा और उन्हें एक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार (उद्यम/ व्यक्ति) और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार (संगठन/ संस्थान) दिया जाएगा। नामांकन और श्रेणियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी http://www.neas.gov.in पर उपलब्ध है।