स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 August 2019 02:00:05 PM
नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल ने देश के रेलवे परिसरों में पार्किग और नो पार्किंग क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए खड़े वाहन सहित सभी वाहनों की पहचान और जांच करने के लिए एक विशेष अभियान कोड नाम से आपरेशन नंबर प्लेट लगाने की शुरुआत की है। इस विशेष अभियान की शुरुआत रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और भारतीय रेल के व्यवसायिक विभाग के सक्रिय सहयोग के साथ की गई है। सुरक्षा के पहलू से बिना पहचान के वाहन, यात्रियों और भारतीय रेल के भागीदारों के लिए गंभीर खतरा माने गए हैं। यह अभियान 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र विशेष रूपसे शुरु किया गया है।
आपरेशन नंबर प्लेट विशेष अभियान देशभर के 466 रेलवे स्टेशनों पर 9 अगस्त से 11 अगस्त तक चलाया गया। अभियान के दौरान चोरी हुए 4 वाहनों का पता चला, जिसके विरुद्ध पुलिस में पहले ही रिपोर्ट दर्ज थी। रेलवे स्टेशनों के पार्किंग क्षेत्र में 3949 वाहन, पांच से अधिक दिन तक बिना दावे के पार्क किए मिले। करीब 894 संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नो पार्किंग जोन में 1 से अधिक दिन तक 2034 वाहन पार्क किए मिले। इनमें से संदिग्ध 28 वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान 549 वाहन हटाकर पुलिस को जांच के लिए सौंपे गए हैं। अनाधिकृत पार्किंग के लिए 59 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। भारतीय रेल की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल और सभी रेल मंडलों को जांच पड़ताल की यह कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।