स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 22 August 2019 02:19:26 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के लिए रवाना होने से पहले मीडिया में एक वक्तव्य जारी करके जानकारी दी है कि वे 22 से 26 अगस्त 2019 के बीच फ्रांस, यूएई और बहरीन के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी फ्रांस यात्रा भारत और फ्रांस की मजबूत सामरिक साझेदारी को प्रदर्शित करती है, जिसे दोनों देश काफी अहमियत देते हैं और साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि 22-23 अगस्त 2019 को उनकी फ्रांस में द्विपक्षीय बैठकें होंगी, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ शिखर वार्ता और प्रधानमंत्री फिलिप के साथ बैठक शामिल है। वे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे और फ्रांस में 1950 एवं 1960 के दशक में एयर इंडिया के हवाई जहाजों के दो हादसों का शिकार हुए भारतीयों की याद में एक स्मारक भी समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 25-26 अगस्त को वे राष्ट्रपति मैक्रों के आमंत्रण पर पर्यावरण, जलवायु, समुद्र और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर होने वाले सत्रों में बिआरित्ज़ सहयोगी के तौरपर जी7 सम्मेलन की बैठकों में हिस्सा लेंगे। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंध हैं, जो दोनों देशों और विश्व में शांति एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करने के साझा दृष्टिकोण से प्रबल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मजबूत रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी प्रमुख वैश्विक चिंताओं जैसे आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन आदि पर एक साझा दृष्टिकोण से पूरित होती है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह यात्रा आपसी समृद्धि, शांति एवं प्रगति के लिए फ्रांस के साथ उनकी दीर्घकालिक और बहुमूल्य मित्रता को और बढ़ावा देगी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि 23-24 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान वे अबूधाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ चर्चा के लिए तत्पर हैं, इस दौरान पारस्परिक हित से जुड़े द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें अबूधाबी के शहजादे के साथ संयुक्त रूपसे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की स्मृति में डाक टिकट जारी करने का भी इंतजार है। उन्होंने कहा कि इस दौरे में यूएई सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ को प्राप्त करना उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि वे विदेश में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क को विस्तार देते हुए रूपे कार्ड को आधिकारिकतौर पर जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के बीच निरंतर उच्चस्तरीय बातचीत दोनों के बीच जीवंत संबंधों को प्रमाणित करती है। उन्होंने कहा कि यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और भारत को कच्चे तेल का निर्यात करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश है। उन्होंने कहा कि इन संबंधों में हुई गुणात्मक बढ़ोतरी भारतीय विदेश नीति की उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने कहा कि उनका यह दौरा भारत के यूएई के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे 24 से 25 अगस्त के बीच बहरीन यात्रा पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह भारत से प्रधानमंत्री स्तर का पहला बहरीन दौरा होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री शहजादा शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गति देने के तरीकों और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण को लेकर चर्चा का इंतजार है। वे बहरीन के सुल्तान शेख हमाद बिन ईसा अल खलीफा और दूसरे नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे भारतीय समुदाय से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर उन्हें खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने श्रीनाथजी मंदिर के पुनर्विकास की औपचारिक शुरुआत में शामिल होने का भी सौभाग्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह यात्रा सभी क्षेत्रों में हमारे संबंधों को और गहराई देगी।