स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 26 March 2013 10:37:06 AM
उमरिया। माइक्रोसिस इंस्टीट्यृट ऑफ कंप्यूटर टेक्नालॉजी उमरिया में महावसंत वार्षिकोत्सव के द्वितीय चरण का कार्यक्रम संपंन हुआ, जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 16 छात्रों ने भाग लिया तथा फाइनल राउंड प्रदीप तिवारी और संदीप सराठे के मध्य हुआ। प्रदीप तिवारी 10-3 से विजई हुए।
छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता 16 छात्राओं के मध्य हुई। फाइनल मैच में माधवी सिंह को पराजित कर सीमा सचदेव ने 10-8 से विजय प्राप्त की। छात्रों की कैरम प्रतियोगिता में शिवम अग्रवाल व रावेंद्र साकेत ने जीत हांसिल की। छात्राओं की कैरम प्रतियोगिता में सदफ सिद्दीकी व अनुपमा अग्रवाल ने फाइनल में जोरदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। छात्रों की शतरंज प्रतियोगिता में प्रदीप तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी रवि सोनी को पराजित कर विजय हासिल की। पेंटिंग प्रतियोगिता में रूपा कुशवाहा, नीलिमा साहू, पुष्पराज सिंह, संदीप, प्रिंयंका बघेल, वंदना पगारे, निर्मला सिंह ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में बेटी बचाओं पर पेंटिग बनाकर पुष्पराज सिंह, संदीप सराठे नेप्रथम स्थान एवं वंदना पगारे, निर्मला सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में रूपा कुशवाहा, नीलिमा साहू, वंदना पगारे, निर्मला सिंह ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मस्जिद में नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति की रंगोली बनाकर वंदना पगारे, निर्मला सिंह ने जीत हासिल की। अंताक्षरी प्रतियोगिता में टीम फॉक्स प्रो अफसाने, डॉट नेट परवाने, ऑरेकल मस्ताने, सी अंजाने एवं जावा दिवाने टीम ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में 4-4 छात्र/छात्राएं सम्मिलित थीं। अंताक्षरी प्रतियोगिता में निकिता भावनानी, सोना खट्टर, रेशम सचदेव, श्वेता सिंह की टीम (डॉट नेट परवाने) ने जीत हासिल की। संस्था का महावसंत वार्षिकोत्सव 2013 का समापन मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 4 मार्च को संपंन हुआ।