स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 28 August 2019 05:01:45 PM
नई दिल्ली। भारतीय रेल की अनुसंधान इकाई अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन 30 अगस्त 2019 को लखनऊ में विशाल विक्रेता सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय रेल आपूर्ति श्रृंखला में उद्योगजगत की भागीदारी को प्रोत्साहन प्रदान करना है। सम्मेलन के लिए देशभर से उद्योगजगत के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है और बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सम्मेलन में भाग लेना निःशुल्क रखा गया है। भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप आरडीएसओ ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से भारतीय उद्योगजगत को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना चाहता है। सम्मेलन में आरडीएसओ के नियंत्रित उन वस्तुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसके लिए स्वीकृत विक्रेताओं की संख्या तीन से कम है। यह सूची आरडीएसओ वेबसाइट www.rdso.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है। सम्मेलन के दौरान आरडीएसओ ‘व्यापार में सुगमता’ विषय पर प्रस्तुति देगा। सम्मेलन में आरडीएसओ और उद्योगजगत को परस्पर विचार-विमर्श करने का मंच प्राप्त होगा। कुछ चयनित आरडीएसओ वस्तुओं को लाइव दिखाया जाएगा।
विक्रेता सम्मेलन के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए फिक्की, सीआईआई, एसोचैम, आईईईएमए जैसे उद्योग परिसंघों को सूचना भेजी जा चुकी है और उन्हें सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। रेलवे जोन के महाप्रबंधकों से अनुरोध किया गया है कि वे संभावित विक्रेताओं को सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। रेलवे जोन के मुख्यालयों तथा मंडल कार्यालयों में पोस्टर लगाए गए हैं। अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन की नियंत्रित वस्तुओं की आपूर्ति के संदर्भ में विक्रेताओं को प्रोत्साहन देने के लिए आरडीएसओ ने कई उपाय किए हैं। उदाहरण के लिए तीन आपूर्तिकर्ताओं से कम संख्या वाली वस्तुओं के पंजीकरण शुल्क को 1,50,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है तथा 2,50,000 रुपये से घटाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है, इसके अलावा उत्पाद की जांच का खर्च आरडीएसओ वहन करेगी।