स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 29 March 2013 12:11:39 PM
नई दिल्ली। सिविल सोसायटी आंदोलन के नेता अन्ना हज़ारे और भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह 31 मार्च को अमृतसर के जलियांवाला बाग से जनतंत्र यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। इस यात्रा के लिए अन्ना हज़ारे 30 मार्च की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना होंगे, रास्ते में अंबाला, लुधियाना, जलंधर और ब्यास में जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। जनरल वीके सिंह जयपुर में एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद 30 तारीख की शाम को अमृतसर पहुंच जाएंगे।
अन्ना हज़ारे के साथ इस यात्रा में जनरल वीके सिंह के अलावा चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय और वर्ल्ड सूफी काउंसिल के चेयरमैन सूफी जिलानी भी होंगे। अन्ना हज़ारे और जनरल वीके सिंह 30 मार्च की शाम को अमृतसर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे, इसके बाद अन्ना हजारे अमृतसर के पास वाल्मीकि आश्रम-राम तीरथ जाएंगे। अन्ना हज़ारे 31 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे दुर्गयाना मंदिर, फिर स्वर्ण मंदिर जाकर माथा टेकेंगे। अन्ना हज़ारे जलियावाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनतंत्र यात्रा की शुरूआत करेंगे। जनतंत्र यात्रा का पहला चरण पंजाब के अमृतसर से 31 मार्च को शुरू होकर 17 अप्रैल को उत्तराखंड के हरिद्वार में समाप्त होगा। इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य व्यवस्था परिवर्तन के लिए देश के लोगों को जागृत करना है। जनतंत्र मोर्चा ने देशवासियों से इस यात्रा में सहयोग की अपेक्षा की है।