स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 14 September 2019 02:33:06 PM
नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण यात्री अनुकूल कदम उठाते हुए हमसफर रेलगाड़ियों के किराए को तर्कसंगत बनाने का फैसला किया है, जिससे ऐसी रेलगाड़ियों में यात्रा करना सस्ता और आरामदायक हो सके। रेल यात्री अब कम दरों पर हमसफर रेलगाड़ियों की आधुनिक सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। सबसे पहले इन रेलगाड़ियों की मौजूदा परिवर्तनीय किराया प्रणाली को खत्म किया गया है, जिसका अर्थ है कि अब केवल एक निश्चित किराया प्रणाली होगी। दूसरा हमसफर रेलगाड़ियों का आधार किराया सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के नहीं, बल्कि मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के आधार किराए का मात्र 1.15 गुना ही होगा, जिससे इनकी दरें घटेंगी। तीसरा हमसफर गाड़ियों का तत्काल किराया भी सामान्य आधार किराए के मौजूदा 1.5 गुना से घटाकर 1.3 कर दिया गया है।
तत्काल किराए की ये दरें सामान्य तत्काल किराए के नियमों के अनुरूप अधिकतम और न्यूनतम होंगी। इसका मतलब कि अब इन गाड़ियों का तत्काल किराया मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के सामान्य तत्काल किराए के बराबर कर दिया गया है। चौथा इन रेलगाड़ियों में अभी मौजूद केवल तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित डिब्बों के अतिरिक्त वातानुकूलित शयनयान डिब्बे आवश्यकता तथा जोनल रेलवे के फैसलों के अनुरूप लगाए जाएंगे। पांचवा पहले चार्टिंग के बाद करेंट बुकिंग के तहत टिकट अन्य रेलगाड़ियों में लागू बेसिक किराए और सभी अनुपूरक शुल्क के साथ 10 प्रतिशत की छूट के साथ बेचे जाएंगे। पीआरएस प्रणाली में आवश्यक बदलाव करने के बाद संशोधित किराया संरचना को अग्रिम आरक्षण अवधि में लागू किया जाएगा।
हमसफर रेलगाड़ियों में शयनयान श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बे लगाने का काम 13 सितंबर 2019 से शुरु हो चुका है। आनंद विहार-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी में ऐसे चार डिब्बे लगाए गए हैं। किराए पर तय आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज और जीएसटी शुल्क अतिरिक्त देना होगा, जबकि खानपान शुल्क वैकल्पिक होगा। पहला आरक्षण चार्ट जारी होने के बाद खाली रह गए बर्थ को करेंट बुकिंग के लिए जारी किया जाएगा। इसके बेसिक किराए में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, लेकिन आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज जैसे निर्धारित अनुपूरक शुल्क पूरे देय होंगे। अग्रिम आरक्षण अवधि 120 दिन की होगी। वारंट पर टिकट जारी करने की अनुमति दी जाएगी। टिकट रद्द करने और धन वापसी के सामान्य निमय लागू होंगे।