स्वतंत्र आवाज़
word map

न्यू जर्सी के गवर्नर की प्रधानमंत्री मोदी से भेंट

भारत का न्यू जर्सी के साथ रचनात्मक सहयोग-प्रधानमंत्री

न्यू जर्सी में भारतीय विविधता व एकता सम्माननीय-मर्फी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 16 September 2019 05:02:12 PM

governor of new jersey meeting the prime minister narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में अमेरीका के न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप डी मर्फी की जोरदार अगवानी की। गवर्नर के रूपमें फिलिप डी मर्फी की यह पहली भारत यात्रा है। गवर्नर फिलिप डी मर्फी आगरा, मुम्बई, हैदराबाद और अहमदाबाद भी जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू जर्सी और भारत के बीच नजदीकी व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान को प्रोत्साहन देने के संबंध में गवर्नर फिलिप डी मर्फी की इच्छा का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत, न्यू जर्सी के भारतीय राज्यों के साथ रचनात्मक सहयोग को समर्थन देगा। गवर्नर फिलिप डी मर्फी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि न्यू जर्सी भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता देता है और भारत तथा अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है।
भारत और न्यू जर्सी के बीच समानताओं का उल्लेख करते हुए गवर्नर फिलिप डी मर्फी ने कहा कि भारत में मौजूद विविधता और अनेकता में एकता का न्यू जर्सी सम्मान करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्यू जर्सी राज्य में भारतीय मूल के अमेरीकियों की आबादी सबसे अधिक है और वह भारत के कारोबार एवं निवेश का सर्वोच्च गंतव्य है। दोनों नेताओं ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित तथा उच्च शिक्षा में सहयोग के महत्व पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने न्यू जर्सी में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के कल्याण के लिए गवर्नर फिलिप डी मर्फी की निजी रुचि की सराहना की और कहा कि यह भारत और अमेरीका के बीच सेतु के रूपमें बहुत महत्वपूर्ण है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]