स्वतंत्र आवाज़
word map

मिसाइल 'अस्त्र' का हुआ सफल परीक्षण

मिसाइल ने हवा में लक्ष्य पर सटीक प्रहार किया

'अस्त्र' भारत की क्षमतावान स्वदेशी मिसाइल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 September 2019 06:16:10 PM

successful test of missile 'astra'

भुवनेश्वर। ओडिशा समुद्रतट पर एसयू-30 एमकेआई से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण सफल हुआ। परीक्षण के लिए आज एसयू-30 एमकेआई से मिसाइल को लांच किया गया। मिसाइल ने हवा में लक्ष्य पर सटीक वार किया। इससे हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल की क्षमता प्रदर्शित हो गई। तय मानकों के आधार पर मिशन का प्रोफाइल तैयार किया गया था। विभिन्न रडार, सेंसर और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम ने मिसाइल पर नज़र बनाए रखी और लक्ष्य को मार गिराने की पुष्टि की। ‘अस्त्र’ भारत की क्षमतावान स्वदेशी मिसाइल के रूपमें स्थापित हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और वायुसेना टीम को बधाई दी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]