स्वतंत्र आवाज़
word map

निशंक ने बच्चों संग मनाया मोदी का जन्मदिन

देश सेवा सप्ताह के रूपमें मना रहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन

बच्चों को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 18 September 2019 02:28:41 PM

nishank celebrates modi's birthday with children

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया। प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को हम सेवा सप्ताह के रूपमें मना रहे हैं और हमारा कर्तव्य है कि श्रेष्ठ भारत बनाने में हम उनका पूरा सहयोग करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे भी अपनी जिम्मेदारी समझें, अपने हर जन्मदिन पर एक पौधा लगाएं और उसकी पूरी देखभाल करें, क्यों‌कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह बेहद जरूरी है।
रमेश पोखरियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने की अपील को घर-घर में असरदार बनाने की जिम्मेदारी बच्चों की है, बच्चे स्वच्छ भारत अभियान के असल ब्रैंड एम्बेसडर हैं। उन्होंने बच्चों से जब पूछा कि क्या वह अपने घर और मोहल्ले को साफ सुथरा रखेंगे तो इस पर बच्चों ने एक सुर में हामी भरते हुए कहा कि वह ऐसा जरूर करेंगे। रमेश पोखरियाल ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि हम सभी का अपने मन को एकाग्र करना जरूरी है, तभी हम अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं और हम जल एवं पर्यावरण संरक्षण में जरूर कामयाब होंगे।
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय शामराव धोत्रे ने बच्चों से अपील की कि वह एकबार इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए घरवालों समेत आस-पास के लोगों को जागरुक करें। राज्यमंत्री ने बच्चों से सीधे संवाद करते हुए उनसे कई सवाल पूछे, इसमें स्कूल में पानी कैसे बचाया जा सकता है? जल और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सवाल थे। राज्यमंत्री ने बच्चों के जवाब सुनकर कहा कि भविष्य आपके हाथ में है, वे समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, क्योंकि उनकी बात का असर बड़ों पर भी पड़ता है। इस अवसर पर पौधारोपण करके बच्चों को जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान एमएचआरडी के शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव आरसी मीणा, केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष मल्ल, सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी और अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]