स्वतंत्र आवाज़
word map

कश्मीर की संस्कृति पूरे देश में जाएगी-गृहमंत्री

'पाक सेना एवं कबीलों ने मिलकर किया था कश्मीर पर हमला'

'अखंड भारत के लिए सरदार की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 September 2019 02:20:37 PM

home minister amit shah addressing

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 1949 से कश्मीर हमेशा चर्चा और विचार का विषय है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज कहते थे कि भारत को आजाद तो करेंगे लेकिन आंसुओं के साथ। अमित शाह ने कहा कि अखंड भारत को बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद 630 रियासतें सरदार पटेल देखते थे और एक रियासत प्रधानमंत्री का ऑफिस देख रहा था, 630 रियासतों को एक करने में समय नहीं लगा किंतु प्रधानमंत्री कार्यालय की उस एक रियासत को अखंड भारत का हिस्सा बनाने में 5 अगस्त 2019 तक का समय लग गया। गृहमंत्री ने उल्लेख किया कि 20 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तानी सेना और कबीलों ने मिलकर जम्मू-कश्मीर पर हमला कर दिया, 26 अक्टूबर को महाराजा हरिसिंह जम्मू-कश्मीर के विलय को तैयार हुए और जम्मू और कश्मीर पूरा का पूरा भारतीय संघ का हिस्सा बन गया, 27 अक्टूबर को भारत की सेना वहां पहुंच गई एक के बाद एक इलाकों से पाक घुसपैठियों तथा पाकिस्तानी सेना को खदेड़ दिया।
अमित शाह ने कहा कि उस समय हम लगभग युद्ध जीतने की स्थिति में थे, तभी युद्धविराम की घोषणा कर दी गई थी, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के पास रह गया, जिसे आज पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर कहा जाता है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब हमारी सेना जीत रही थी तो क्या कारण थे कि अचानक युद्ध विराम किया गया। उन्होंने कहा कि यदि युद्ध विराम नहीं होता तो पूरा का पूरा कश्मीर आज भारत के पास होता। अमित शाह ने कहा कि विपक्ष का कहना था कि धारा 370 कश्मीरियत की रक्षा करने के लिए है, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि देश में सभी राज्यों को बोलियां, भाषाएं और संस्कृति पूरे सम्मान के साथ हैं, इसलिए जम्मू-कश्मीर की संस्कृति भी यथावत रहेगी। उनका कहना था कि धारा 370 से कश्मीर की संस्कृति केवल एक जगह तक सीमित रह गई थी, किंतु धारा 370 हटने के बाद कश्मीर की संस्कृति पूरे देश में जाएगी। अमित शाह ने कहा कि धारा 370 हटने से पूर्व जम्‍मू-कश्‍मीर में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो भी नहीं था और आजादी के बाद केंद्र सरकार से 2,77,000 करोड रुपए भेजे गए, किंतु भ्रष्‍टाचार के कारण राज्‍य का विकास नहीं हो सका। अमित शाह ने कहा कि हर अभूतपूर्व सुधार में शुरुआती समस्याएं होती हैं और ऐसे फैसलों का फल लेने के लिए लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। उन्होंने नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि देश की जनता सरकार के फैसले का स्‍वागत कर रही है।
अमित शाह ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमेशा यह माना कि जम्‍मू-कश्मीर में धारा 370 देश की एकता के लिए ठीक नहीं थी। कुछ लोगों का कहना है कि धारा 370 हटाने का राजनीतिक कारण है किंतु हमारी मान्‍यता शुरू से ही कश्‍मीर की जनता को धारा 370 से मुक्‍त करने की थी। अमित शाह ने कहा जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी ने 11 अलग-अलग आंदोलन किए, जो धारा 370 हटाने के लिए थे। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जब जम्मू-कश्मीर गए, तब उनके पास परमिशन नहीं थी और उनका मानना था कि हम अपने देश में कहीं भी जाएं परमिशन की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि जम्‍मू-कश्मीर के लिए सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया और कहा था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो संविधान नहीं हो सकते। अमित शाह ने कहा कि जिन्‍होंने गलती की उन्‍हीं के हाथ में इतिहास लिखने की जिम्‍मेदारी भी थी, इसलिए सच को छिपाया गया। गृहमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने के साथ ही अखंड भारत के सपने को साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में पूरी तरह शांति है और कोई आतंकवादी हमला या हिंसा की घटना नहीं हुई है। गृहमंत्री ने बताया कि वर्तमान में 196 थानों में से सिर्फ 8 में धारा 144 लागू है, बहुत जल्द ही जम्मू-कश्मीर की जनता को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्‍य में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं तथा आने वाले समय में जम्मू-कश्‍मीर देश का सबसे विकसित राज्‍य होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]