स्वतंत्र आवाज़
word map

पान कृषकों को उत्तम पान की बेल वितरित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 March 2013 01:57:38 PM

pan farmer seminar

लखनऊ। औद्योगिक अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के बंथरा अनुसंधान केंद्र पर पान कृषकों हेतु 28 मार्च को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 200 पान कृषकों ने सहभागिता की। इस वर्ष अत्यधिक ठंड के कारण पान कृषि को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था और पान कृषकों के पास बुवाई हेतु बेल की अत्यधिक कमी हो गई थी, अतः राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने पान की बेल उपलब्ध करने का निर्णय लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और सांसद पीएल पुनिया ने पान कृषकों को संस्थान में उपार्जित उत्तम पान की बेल वितरित की। उन्होंने एक नवनिर्मित पान संवर्धन एवं संरक्षणशाला का शिलान्यास कर पान की बेल का रोपण किया और संस्थान के प्रयासों की सराहना की।
संस्थान के निदेशक डॉ चंद्रशेखर नौटियाल ने पीएल पुनिया के प्रति इस अवसर पर उपस्थित रहने हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ नौटियाल ने कहा कि संस्थान पान कृषकों के हितार्थ कृत संकल्प है और निरंतर उनके सुखी जीवन के लिए कार्य करता रहेगा। चौरसिया समाज के अध्यक्ष छोटे लाल चौरसिया ने उत्तर प्रदेश के पान किसानों की आर्थिक स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि संस्थान का यह प्रयास किसानों के लिए मील का पत्थर होगा और पान के संवर्धन एवं संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ श्रीकृष्ण तिवारी ने अतिथियों एवं किसानों को धन्यवाद दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]