स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 29 March 2013 02:05:13 PM
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को होली की बधाई देने और उनका अभिनंदन करने वालों का सपा कार्यालय पर जमावड़ा रहा। कार्यकर्ताओं, महिलाओं और नौजवानों के अलावा अन्य जनपदो से आए मौलानाओं की उपस्थिति से माहौल में और ज्यादा गर्मजोशी आ गई। मुलायम सिंह यादव को बधाई देने वाले मौलानाओं में प्रमुख थे-मौलाना अफजल हुसैन, मोहम्मद हसन जहीर, मोहम्मद इल्मउल हसन, मोहम्मद तनवीर अब्बास, मोहम्मद मशरी कैयन, मौलाना सईद अहमद, मौलाना मसूद किछौछवी, मौलाना तनसीम मेंहदी जैदपुरी, मोहम्मद तहसीबुल हसन एवं मोहम्मद सईदुल हसन। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन एवं कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी, सांसद सुशीला सरोज, पूर्व सांसद भगवती सिंह, पूर्व मंत्री डॉ अशोक बाजपेयी, राज्यमंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति तथा प्रदेश सचिव एसआरएस यादव भी मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन की शुरूआत छोटों को आशीर्वाद और सबको शुभकामनाएं देने से की और कहा कि होली और ईद हिंदू-मुस्लिमो के दो महत्वपूर्ण त्यौहार हैं, दोनों भाईचारा, मुहब्बत और सद्भाव का संदेश देते हैं। उन्होने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों को जहां उनके भाई अल्पसंख्यक और कमजोर हों एक दूसरे की रक्षा करनी चाहिए, एक दूसरे की हिफाजत करने का जज्बा होने पर सद्भाव मजबूत होगा, देश तरक्की करेगा। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हिंदुस्तान का विकास मुसलमान और किसान ने ही किया है, किसान अन्न उपजाता है और अपने जवान बेटों को सीमा की रक्षा के लिए सेना में भेजता है। अस्सी प्रतिशत दस्तकार मुसलमान हैं, उनके हाथों में शिल्प का कौशल है, उनके बुने कपड़े हम सब पहनते हैं, जिन्हें मुस्लिम दर्जी सिलते हैं, बनारसी साड़ी और भदोही की कालीन उन्हीं की देन है, जो देश-विदेश में चलती है, मुसलमान और किसान ही देश की रक्षा एवं विकास करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार के जनहित के कामों के बारे में मुंह खोलें और वास्तविक स्थिति से आम जनता को अवगत कराकर विपक्ष के झूंठे आरोपों का जवाब दें।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने कहा कि नेताजी की मुहब्बत में मौलाना हजरात यहां आए हैं, मुस्लिमों के हितों की लड़ाई नेताजी ही लड़ रहे हैं, वही दंगाईयों, फिरकापरस्तों और मुस्लिमों के दुश्मनों से मोर्चा ले रहे हैं, हर मुसलमान को यकीन है कि उनकी कयादत में ही देश में धर्मनिरपेक्षता और आपसी एकता तभी बचेगी जब उनके हाथों में दिल्ली की बागडोर होगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार को आने वाली चुनौतियां पार कर लेने का भी भरोसा दिलाया। विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने नेताजी को बुके देकर आशीर्वाद लिया। जरीना उस्मानी, उदयराज यादव, विजय सिंह यादव, राजा चतुर्वेदी, साहब सिंह, जूही सिंह, स्याद अली, मौलाना मेराज, मोहम्मद एबाद, राधेलाल यादव, शकील खान, राजेंद्र सिंह राजा, आसिम वारसी, मोहम्मद आसिफ, नानकदीन भुर्जी, जवाहर लाल साहू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव एवं शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में होली मनाई। सायंकाल मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री ने अपने-अपने आवास पर आगंतुकों से भेंट की।