स्वतंत्र आवाज़
word map

गंगा नदी पर 'राफ्टिंग और कायाकिंग अभियान'

लोगों के साथ जुड़ने की एक अनूठी सामाजिक जागरुकता पहल

अभियान से भारतीय सशस्‍त्र बलों के तैराक एवं राफ्टर भी जुड़े

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 8 October 2019 05:07:24 PM

ceremony of the nmcg's rafting and kayaking expedition on river ganga

नई दिल्ली। गंगा नदी पर एक प्रवर्तक और ऐतिहासिक अन्‍वेषी ओपन वॉटर राफ्टिंग और कायाकिंग अभियान ‘गंगा आमंत्रण अभियान’ की शुरुआत की गई है, जिसका आयोजन 10 अक्‍टूबर से 11 नवम्‍बर 2019 तक देवप्रयाग से आरंभ होकर गंगा सागर तक गंगा नदी के 25 सौ किलोमीटर से अधिक के समस्‍त फैलाव को कवर करेगा। यह राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन से नदी के समस्‍त फैलाव में राफ्ट करने, व्‍यापक स्‍तर पर नदी कायाकल्‍प तथा नदी संरक्षण के संदेश को प्रसारित करने के लिए एक रोमांचक क्रीड़ा गतिविधि के जरिए आंरभ किया गया अबतक का सबसे लम्‍बा सामाजिक अभियान माना जा रहा है। यह अभियान गंगा के सामने आने वाली पारिस्थितिकी चुनौतियों की ओर ध्‍यान आकर्षित करेगा। अभियान में ऋषिकेश, हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, सोनपुर, कोलकाता पर विराम के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पांच गंगा बेसिन राज्‍य शामिल होंगे।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंतर्राष्‍ट्रीय ओपन वॉटर तैराक विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्‍व में भारतीय सशस्‍त्र बलों की तीनों सेनाओं के तैराकों एवं राफ्टर की एक नौ सदस्‍यीय टीम नई दिल्‍ली में लांच की, जिसमें एनडीआरएफ के तीन सदस्‍य और डब्‍ल्‍यूआईआई तथा सीएसआईआर-आईआईटीआर दोनों के दो-दो सदस्‍य जुड़ेंगे। गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्‍व में पांच वर्ष के दौरान सरकार ने गंगा की अविरलता और निर्मलता को पुनर्बहाल करने के लिए विभिन्‍न पहल की हैं, जिन्होंने सकारात्‍मक परिणाम प्रदर्शित करना भी आरंभ कर दिया है, लेकिन ऐसा कोई भी आंदोलन तबतक सफल नहीं हो सकता, जबतक यह जनांदोलन का रूप न ले ले। उन्होंने कहा कि गंगा से प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूपसे जुड़े विभिन्‍न हितधारकों के साथ संपर्क स्‍थापित करने के लिए इस मेगा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान टीम सार्वजनिक जागरुकता अभियान चलाएगी, व्‍यापक स्‍वच्‍छता मुहिम का आयोजन करेगी, गांव शहर के छात्रों के साथ परस्‍पर बातचीत और नदी संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाएगी। जागरुकता अभियान के अतिरिक्‍त सीएसआईआर-भारतीय टॉक्सिलॉजी अनुसंधान संस्‍थान की टीम जल की जांच के उद्देश्‍य से नदी के विविध रेंजों में जल नमूना संग्रहित करेगी, जबकि भारतीय वन्‍य जीवन संस्‍थान के सदस्‍य वर्ष 2019 के लिए वनस्‍पति एवं जीव-जंतु गणना आरंभ करेंगे।
गंगा आमंत्रण अभियान में मुख्‍य रूपसे भारतीय सशस्‍त्र बलों के सदस्‍य शामिल होंगे। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इसका नेतृत्‍व करेंगे और देवप्रयाग से ऋषिकेश तक अभियान का हिस्‍सा भी बनेंगे। अभियान का नेतृत्‍व भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर परमवीर सिंह कर रहे हैं, जो 2015 में देवप्रयाग से गंगासागर तक गंगा की समस्‍त लम्‍बाई तैरने वाले एकमात्र व्‍यक्ति हैं। वह रोमांचक क्रीड़ा खेलों से जुड़े एक विशिष्‍ट उत्‍साही व्‍यक्ति हैं, जिनके नाम 13 विश्‍व, 3 एशियाई और 7 राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड हैं। टीम में स्‍क्‍वॉड्रन लीडर दीप्ति बी कोष्ठि, जो एक जगुआर विमान पायलट और सर्टिफायड ओपन स्‍कूबा डाइवर, ट्रैकर और पैरा जम्‍पर हैं। सार्जेंट जॉनी वीजे एक एक्‍वा पैरासेलिंग इंस्‍ट्रैक्‍टर, सर्टिफायड ओपन स्‍कूबा डाइवर और पर्वतारोही हैं। सर्जेंट श्रीहरि सरीपिल्‍ली एक विशिष्‍ट रोमांचक खेल उत्‍साही व्‍यक्ति हैं। कॉरपोरल अमरेन्‍दर वत्‍स मेडिकल असिस्‍टेंट के रूपमें काम कर रहे एक नॉन कमिशंड ऑफिसर हैं और जिनका रोमांचक खेलों के दौरान आपातकालीन चिकित्‍सकीय स्थितियों से निपटने में काफी अनुभव है, शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]