स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री ने द्वारका में देखी श्रीरामलीला

दिल्‍ली के द्वारका के डीडीए ग्राउंड में दशहरा समारोह

'भगवान श्रीकृष्‍ण और श्रीराम से प्रेरणा ग्रहण करें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 October 2019 01:06:32 PM

narendra modi attending the dussehra celebrations

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली के द्वारका के डीडीए ग्राउंड में दशहरा समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने विजयादशमी पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत त्‍योहारों की भूमि है, हमारी जीवंत संस्‍कृति के कारण भारत के किसी न किसी हिस्‍से में हमेशा कोई अवसर या पर्व आयोजित होता रहता है। उन्‍होंने कहा कि भारत के त्‍योहारों के जरिए हम भारतीय संस्‍कृति के प्रमुख पहलुओं को मनाते हैं, हमें विभिन्‍न प्रकार की कलाओं, संगीत, गीत और नृत्‍य की जानकारी मिलती है। उन्‍होंने कहा कि भारत शक्ति साधना की भूमि है, नौ दिन हमने मां की पूजा की। उन्‍होंने कहा कि इसी भावना को आगे ले जाते हुए हमें महिलाओं का सम्‍मान करने और उनके सशक्तिकरण को और आगे ले जाने की आवश्‍यकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान घर की लक्ष्‍मी पर उनकी चर्चा का स्‍मरण करते हुए इस दिवाली में नारी शक्ति की उपलब्धियों को मनाने की अपील की। उन्‍होंने इस अवसर पर कहा कि भारत को अपनी वायुसेना पर असीम गर्व है। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आग्रह करते हुए इस वर्ष एक मिशन आरंभ करने और उसे पूरा करने को कहा, यह मिशन-खाना बर्बाद न करने, ऊर्जा संरक्षित करने, जल बचाने का भी हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि अगर हम सामूहिक भावना की शक्ति को समझना चाहते हैं तो हमें निश्चित रूपसे भगवान श्रीकृष्‍ण और भगवान श्रीराम से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने द्वारका श्रीरामलीला सोसाइटी की रामलीला का अवलोकन किया। उन्‍होंने कार्यक्रम के दौरान बुराई पर अच्‍छाई की जीत के प्रतीक के रूपमें रावण, कुंभकरण और मेघनाद के विशालकाय पुतलों को जलाए जाने का भी अवलोकन किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]