स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 15 October 2019 03:26:24 PM
मानेसर (हरियाणा)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने कई मौकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और देश ने उनका प्रदर्शन देखा है जिससे सभी के मन में आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से निश्चितता की भावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि 'मुश्किल वक्त-कमांडो सख्त' इस मंत्र के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान निडरता के साथ देश की सुरक्षा करते हैं। गृहमंत्री मानेसर हरियाणा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 35वें स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूपमें संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि देश में शांति और विकास के लिए सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण होती है तथा आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है, देश लंबे समय से आतंकवाद से अभिशप्त है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पारंपरिक युद्ध नहीं होते और हमारे पड़ोसी देश के प्रायोजित आतंकवाद से देश सदैव से पीड़ित रहा है, इसलिए आतंकवाद के समूल उन्मूलन के लिए कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां चिरकालीन शांति स्थापना के कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान सदैव तत्पर हैं, जिसके कारण हम अपनी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हैं। अमित शाह ने यह कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों ने अपने क्रियाकलापों से विभिन्न मौकों पर दुनिया को आश्चर्यचकित किया है। अमित शाह ने कहा कि देश के ऊपर खतरे का आंकलन करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का 5वां रीजनल हब गुजरात में स्थापित किया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को विभिन्न तकनीकों से लैस किया गया है, जिससे इसकी क्षमता का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है और दूसरे देशों के साथ प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी का आदान-प्रदान अत्यंत सार्थक होता है। अमित शाह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एनएसजी के पर्वतारोहियों ने देश का मान बढ़ाया है। अमित शाह ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें एनएसजी की भूमिका महत्वपूर्ण है।