स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएफएफआई की स्वर्ण जयंती पर परिसंवाद

एक्टर एवं फ़िल्मकार और सभी तक्नीशियन हिस्सा लेंगे

भारतीय सिनेमा के उत्थान और बदलावों पर होगी चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 17 October 2019 05:32:11 PM

iffi 2019 logo

पणजी। गोवा में होनेवाले अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया आईएफएफआई को देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सबसे बहुप्रतीक्षित और प्रतिष्ठित फ़िल्म महोत्सवों में से एक माना जाता है। इस साल आईएफएफआई की स्वर्ण जयंती के विशेष मौके पर कई मास्टर क्लास और परिसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं, इनमें लोकप्रिय एक्टर से लेकर प्रतिष्ठित फ़िल्मकार और सभी तक्नीशियन हिस्सा लेंगे और अपनी-अपनी विधा पर रुचिकर ढंग से रौशनी डालेंगे।
प्रियदर्शन और मधुर भंडारकर जैसे मशहूर निर्दशक फ़िल्ममेकिंग की प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे, तो वहीं फ़राह ख़ान, साबू सिरिल और बिश्वजीत चटर्जी जैसी हस्तियां कोरियोग्राफ़ी, प्रोडक्शन डिज़ाइन और साउंड डिज़ाइन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। विभिन्न 'इन कॉन्वर्सेशन' सत्रों में फ़िल्मकार रोहित शेट्टी, मेघना गुलज़ार, अभिनेत्री काजल अग्रवाल, तमन्ना भाटिया और प्रतिष्ठित तक्नीशियन लेखक, एडिटर, कास्टिंग डायरेक्टर, वीएफ़क्स और वर्चुअल रिएलिटी जैसी टेक्नोलॉजी से जुड़े तमाम लोग भी शरीक होंगे।
इस मौके पर अनिल कपूर और अनीस बज़्मी भी मौजूद होंगे, जो साथ-साथ अपनी लम्बी पारी और कामयाब साझेदारी पर प्रकाश डालेंगे। जाने-माने समीक्षक डेरेक मालकम और पिंग्याओ फ़िल्म फ़ेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर मारको मुलर पिछले 50 साल में भारतीय सिनेमा के उत्थान और बदलावों पर चर्चा करेंगे। यह चर्चा परस्पर संवाद पर आधारित सत्र का हिस्सा होगी, जिसमें फ़िल्मकार शाजी करुण और सुभाष घई भी भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि इन सत्रों के माध्यम से इच्छुक और उभरते फ़िल्मकारों, युवा डेलीगेट्स एवं विभिन्न इलाकों से आनेवाले दर्शकों को फ़िल्ममेकिंग के तकनीकी पहलुओं की बारीक़ियों से ख़ासी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]