स्वतंत्र आवाज़
word map

डीआरडीओ ने किए प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण समझौते

गोवा विश्‍वविद्यालय में वाइब्रेंट गोवा ग्‍लोबल एक्‍सपो एंड समिट

सैन्‍यबलों के लिए रक्षा उद्योग को प्रौद्योगिकी का हस्‍तांतरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 October 2019 04:26:13 PM

drdo logo

पणजी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने तीन स्‍टार्टअप्‍स और 16 भारतीय कंपनियों के साथ प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण के 30 समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। यह करार गोवा में चल रहे वाइब्रेंट गोवा ग्‍लोबल एक्‍सपो एंड समिट 2019 के मौके पर किए गए। यह एक्‍स्‍पो 19 अक्‍टूबर तक गोवा विश्‍वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। डीआरडीओ देश के सशस्‍त्र बलों के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने के साथ ही सैन्‍यबलों के अंतिम उपयोग के लिए रक्षा उद्योग को प्रौद्योगिकी का हस्‍तांतरण भी करता है।
भारतीय सशस्‍त्र बल तैयार खाना और आपा‍त स्थितियों के लिए राशन आदि जैसी चीजें डीआरडीओ से प्रौद्योगिकी हासिल करने वाली कंपनियों से खरीदते हैं। ये चीजें उन सैनिकों के लिए खास काम में आती हैं, जिनकी तैनाती विपरीत मौसम और दुर्गम स्‍थानों में होती है। ऐसे खाद्य उत्‍पाद पौष्टिक होने के साथ ही काफी दिन तक खराब भी नहीं होते हैं। वाइब्रेंट गोवा समिट ने ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित करने वाले डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के साथ दूसरी कंपनियों को जुड़ने का अवसर दिया है। समिट का उद्घाटन गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया था। इस अवसर पर राज्‍य सरकार और डीआरडीओ के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]