स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 October 2019 03:35:03 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार में रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद यस्सो नाइक ने राष्ट्रीय कैडेट कोर की 51वीं केंद्रीय सलाहकार समिति यानी सीएसी की बैठक में कहा है कि एनसीसी सशस्त्र बलों की दहलीज़ है। गौरतलब है कि सीएसी एक सर्वोच्च निकाय है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा राज्यमंत्री करते हैं, यह निकाय एनसीसी के प्रशासन और उसके संविधान के बारे में सरकारी नीतियों के लिए सलाह देता है। रक्षा राज्यमंत्री ने प्रशिक्षण, खेल, रोमांचकारी गतिविधियों, सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में एनसीसी के प्रदर्शनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता, राष्ट्रीय अखंडता, निःस्वार्थ सेवाभाव और युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए एनसीसी ने सराहनीय कार्य किए हैं।
रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद यस्सो नाइक ने कहा कि एनसीसी ने ओडिशा, बिहार, केरल और कर्नाटक में बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि भारत और कजाकिस्तान तथा अन्य मित्र देशों के साथ समझौते से ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों के युवाओं को युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विदेश भेजने में सहायता होगी। रक्षा राज्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि एनसीसी की सदस्य संख्या 14 लाख से बढ़कर 2023 तक 15 लाख पहुंच जाएगी। उन्होंने एनसीसी को सलाह दी कि लड़कियों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
केंद्रीय सलाहकार समिति बैठक में एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने दो वर्ष के दौरान एनसीसी की गतिविधियों का ब्यौरा सीएसी के सदस्यों के समक्ष पेश किया। बैठक में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, सांसद डॉ सोनल मानसिंह, सासंद कुलदीपराव शर्मा, एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्टजन उपस्थित थे।