स्वतंत्र आवाज़
word map

पुलिस के कारण ही देश सुरक्षित है-गृहमंत्री

पुलिस कल्याण के लिए मोदी सरकार के अनेक प्रोग्राम

पुलिस स्मृति दिवस परेड पर बलिदान को प्रणाम!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 21 October 2019 02:22:17 PM

amit shah addressing the jawans of central armed police forces

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सामान्य दृष्टि से पुलिस का काम सरकारी कर्मी के रूपमें दिखाई पड़ता है, किंतु जब दृष्टिकोण बदल कर देखते हैं तो मालूम पड़ता है कि चुपचाप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस के जवानों का देश की प्रगति के पथ पर अग्रसर होने में कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है, पुलिस के कारण ही देश सुरक्षित है। दिल्ली में पुलिस स्मृति दिवस परेड पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि आज जिन शहीद पुलिसकर्मियों के नाम शहीदों की सूची में शामिल किए गए हैं, उन सभी के परिवारों के प्रति समग्र देश की ओर से अत्यंत आदर के साथ कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। अमित शाह ने कहा कि चाहे सीमाओं की सुरक्षा हो, आतंकवाद का सामना करना हो, नक्सलियों का सामना करना हो या सड़क पर चुपचाप व्यवस्था सुधारने का काम हो सभी में पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस कर्मियों के अनुकरणीय योगदान की चर्चा जारी रखते हुए कहा कि गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना, देश को शांति की दिशा में आगे ले जाने तथा पूर्वोत्तर में उग्रवाद के साथ संघर्ष कर शांति बनाने में भी पुलिस बलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अमित शाह ने कहा कि पुलिस की कार्यों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पहुंचाने तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ाई शामिल है। उन्होंने आपदा प्रबंधन में पुलिस के कौशल की तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण पुलिस स्मारक का निर्माण हुआ और उन्होंने आश्वस्त किया कि यह पुलिस स्मारक न केवल स्मारक बनकर रहेगा, बल्कि यहां से पुलिस के कर्तव्य निर्वहन को गौरव प्रदान करने की दिशा में अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाएंगी जो देश को पुलिस की गाथा सुनाने का काम करेंगी। देश के बच्चे, पर्यटक इस स्थान को तीर्थस्थल मानकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने आएं, यहां ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि अत्यंत कठिन परिस्थितियों में पुलिस के जवान देश की सेवा में तत्पर रहते हैं, बर्फीली चोटियों पर राजस्थान के रेगिस्तान में सीमा सुरक्षा बल, सीआईएसफ, रैपिड एक्शन फोर्स, एनएसजी जैसे केंद्रीय बल मजबूती के साथ खड़े होकर सुरक्षा चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं। अमित शाह ने सभी सशस्त्र बलों के जवानों को आश्वस्त किया कि पुलिस कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने ढेर सारी योजनाएं बनाई हैं, जिनमें उत्तम स्वास्थ्य, निवास तथा कार्य करने के लिए उत्तम वातावरण सहित सभी दिशाओं में सरकार काम कर रही है। अमित शाह ने इस अवसर पर हॉट स्प्रिंग्स की लड़ाई और इसमें शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की वीरता को याद किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की सेवा की सराहना की। गौरतलब है कि पुलिस स्मृति दिवस सीआरपीएफ जवानों के असीम समर्पण और सराहनीय साहस के लिए मनाया जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]