स्वतंत्र आवाज़
word map

यूएसआईएसपीएफ को नरेंद्र मोदी पर विश्‍वास

डेमोक्रेसी डेमोग्राफी और दिमाग भारत की अनूठी ताकत-मोदी

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय और रणनीतिक भागीदारी मजबूत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 22 October 2019 01:57:30 PM

members of usispf calling on the pm narendra modi

नई दिल्ली। अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी नई दिल्‍ली में उनके आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में विश्‍वास जताने के लिए प्रतिनिधिमंडल की सराहना की। उन्‍होंने यूएसआईएसपीएफ प्रतिनिधियों को देश में विकसित होते स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम के बारे में जानकारी दी और भारतीय युवाओं की उद्यमिता जोखिम लेने की क्षमता को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने नवाचार की क्षमता को प्रोत्‍साहन देने तथा तकनीक के उपयोग से समस्‍याओं का समाधान ढूंढने के लिए अटल टिंकरिंग लैब और हैकेथॉन जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधिमंडल को कारोबार में सुगमता के लिए कॉर्पोरेट टैक्‍स में कमी और श्रम सुधार जैसे सरकारी प्रयासों के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जीवन की सुगमता सुनिश्चित करना है। उन्‍होंने कहा कि तीन डी-डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और दिमाग भारत की अनूठी ताकत हैं। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्‍वास जताया और कहा कि भारत का अगला पांच वर्ष विश्‍व के अगले 25 वर्ष को पारिभाषित करेगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व यूएसआईएसपीएफ के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने किया। गौरतलब है कि अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका प्राथमिक उद्देश्‍य आर्थिक विकास, उद्यमिता, रोज़गार सृजन और नवाचार के क्षेत्र में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय और रणनीतिक भागीदारी को और भी ज्यादा मजबूत करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]