स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत और अमरीका में बेहतरीन आपसी संबंध'

देश में आकर्षक बाज़ार और कुशल श्रमबल तैयार-वाणिज्‍य मंत्री

अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच का वार्षिक सम्‍मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 22 October 2019 04:24:51 PM

us-india strategic partnership forum annual conference

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमरीका के आपसी संबंध सबसे बेहतरीन दौर में हैं और अब दोनों के बीच व्‍यापारिक संबंध और ज्यादा बढ़ाने की भी अच्‍छी संभावनाएं बन रही हैं। पीयूष गोयल नई दिल्‍ली में अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के दूसरे वार्षिक इंडिया लीडरशिप सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। भारत और अमरीका के बीच व्‍यापार वार्ता का जिक्र करते हुए वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि यह सही दिशा में आग बढ़ रही है, भारत अमरीका से प्रौद्योगिकी नवाचार, कौशल और गुणवत्तायुक्‍त शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा रखता है और बदले में अमरीकी कारोबारियों और अमरीकी कंपनियों को देश में एक आकर्षक बाज़ार और कुशल श्रमबल उपलब्‍ध कराने के लिए तैयार है।
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री ने यूएसआईएसपीएफ को बताया कि वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय भारत में निवेश के इच्‍छुक लोगों के लिए एकल खिड़की व्‍यवस्‍था शुरु करने जा रहा है। उन्‍होंने इसके लिए नए विचार और सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय भारत में विनिर्माण इकाई लगाने वाली कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक सेवाओं की लागत कम करने के उपाय भी खोज रहा है। यूएसआईएसपीएफ के मुताबिक 2025 तक भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार 238 अरब डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है, यह वर्तमान रूझानों को उजागर करते हुए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में विकास और आर्थिक अवसरों के नए रास्‍तों को रेखांकित करता है। भारत में रक्षा, व्‍यापार, वाणिज्यिक विमान सेवाएं, तेल और कोयला, मशीनरी और इलेक्‍ट्रॉनिक जैसे क्षेत्रों में अमरीकी निवेश के लिए प्रचुर संभावनाएं हैं, जबकि भारत के लिए अमरीकी बाज़ार में मोटर वाहन, फार्मा, समुद्री उत्‍पाद, सूचना प्रौद्योगिकी तथा यात्रा सेवाओं को बढ़ावा देने के मौके हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]