स्वतंत्र आवाज़
word map

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा चेनानी सुरंग का नाम

जम्मू-कश्मीर में छह सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं पर काम

नितिन गडकरी और राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने किया नामकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 October 2019 02:12:48 PM

the chenani tunnel was named dr syama prasad mukherjee

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में एक समारोह में जम्मू-कश्मीर में एनएच-44 पर चेनानी नशरी सुरंग का नाम बदलकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग कर दिया है। करीब 9 किलोमीटर की यह सुरंग देश की सबसे लंबी आधुनिक सुरंग है, जो उधमपुर को जम्मू में रामबन से जोड़ती है और 2500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सुरंग के कारण यात्रा का मार्ग 31 किलोमीटर और दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय करीब दो घंटे कम कर हो गया है, जिससे ईंधन की काफी बचत होगी। नितिन गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि सुरंग का नया नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है, उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और वह राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर राज्य में उनके मंत्रालय की पहल के बारे में कहा कि पांच वर्ष के दौरान राज्य में 6000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है, इनमें जम्मू और श्रीनगर के आसपास रिंगरोड और जोजिला सुरंग का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य की जनता के लिए बड़ा परिवर्तन साबित होंगी, जिनसे रोज़गार मिलेगा और सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा। नितिन गडकरी ने दिल्ली और जम्मू में कटरा के बीच नए सड़क संपर्क के निर्माण की घोषणा की, जिससे यात्रा का समय 6 घंटे तक कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नया सड़क संपर्क हरियाणा और पंजाब राज्यों से होकर गुजरेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हथकरघा, हस्तशिल्प, शहद आधारित उद्योगों जैसे मध्यम और लघु उद्योगों के जरिए राज्य में रोज़गार सृजन के अवसर बढ़ाने की नीति पर कार्य कर रही है।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के लिए यह एक अनोखा क्षण है, 66 वर्ष पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को गैरकानूनी तरीके से लखनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें चेनानी नशरी के जरिए श्रीनगर ले जाया गया था, उस समय वे लोकसभा के सदस्य थे। इस सुरंग का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने के बाद यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है और आनेवाली पीढ़ियां भविष्य में इस दिन को याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि यह कामगारों के संघर्ष को श्रद्धांजलि है और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ के संकल्प को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के अंतर्गत क्षेत्र का काफी विकास हुआ है, उधमपुर में करीब 2 दर्जन पुलों का निर्माण हुआ है, कुछ अंतरराज्यीय पुलों और आधुनिक सुरंगों का भी निर्माण हुआ है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]