स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 4 November 2019 05:39:25 PM
शिलांग। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि एनईएचयू एक अग्रणी शिक्षण केंद्र के रूपमें उभरा है, सभी प्रमुख विषयों में उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ यह इस क्षेत्र के विकास पर भी विशेष जोर दे रहा है, जहां जनजातीय समुदाय की अच्छी उपस्थिति है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि एनईएचयू जैसे उच्च शैक्षिक संस्थान सामाजिक और आर्थिक सुधार के संदर्भ में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं एवं मानव विकास सूचकांकों में मेघालय के दर्जे को और ज्यादा बेहतर बनाने में भी मददगार हो सकते हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेघालय की 80 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या खेती पर निर्भर है और कृषि उत्पादकता में सुधार लाने में मदद करके एनईएचयू मेघालय एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि एनईएचयू के 'ग्रामीण विकास एवं कृषि उत्पादन', 'कृषि व्यवसाय और खाद्य प्रौद्योगिकी' और 'उद्यान' विभागों के शिक्षक और छात्र किसानों की आय बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। राष्ट्रपति ने छात्रों को बताया कि वे एक ऐसे विश्व में प्रवेश कर रहे हैं, जहां काफी अवसर और चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा एक ऐसा विशेषाधिकार है, जो हमारे देश में काफी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इससे वंचित नागरिकों की स्थिति में सुधार लाने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे जिस रूपमें भी हो समाज के लिए वे अपना फर्ज निभाएं। समारोह में मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय और मुख्यमंत्री कोनराड संगमा भी मौजूद थे।