स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 5 November 2019 02:35:42 PM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा प्रदर्शनी-2020 पर राजदूतों की गोलमेज बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नई दिल्ली में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधियों को रक्षा प्रदर्शनी के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं से उन्हें अवगत कराना और इसे और बेहतर बनाने के संबंध में उनके विचार जानना था। सम्मेलन में 80 से अधिक देशों के मिशनों और रक्षा प्रमुखों ने भाग लिया, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 से 8 फरवरी 2020 तक होनेवाले 11वें द्विवार्षिक कार्यक्रम की बढ़ती अहमियत को दर्शाता है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा प्रदर्शनी देशों को न केवल अपने उपकरणों का प्रदर्शन करने का मौका देगी, बल्कि परिचालन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत के रक्षा उद्योग को उनकी ताकत और क्षमताओं का पता लगाने में भी सक्षम बनाएगी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह रक्षा प्रदर्शनी साझेदारी को बढ़ावा देने और साझा समृद्धि का हिस्सा बनने का अवसर है। उन्होंने कहा कि इन मजबूत संबंधों से निवेश बढ़ाने, विनिर्माण का विस्तार, प्रौद्योगिकी का स्तर ऊंचा करने और संबंधित देशों की आर्थिक वृद्धि में तेजी आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा क्षेत्र परिपक्व हो गया है और देश एवं विदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए मित्र देशों के साथ पारस्परिक रूपसे लाभकारी साझेदारी की संभावनाएं तलाश रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा प्रदर्शनी से अंतरिक्ष क्षेत्र और रक्षा वस्तुओं एवं सेवाओं में 2025 तक 26 अरब अमरीकी डॉलर का कारोबार हासिल करने की सरकार की मंशा जाहिर होगी। उन्होंने कहा कि भारत की योजना उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा औद्योगिक गलियारों की स्थापना करना है, जहां लगभग 1 अरब अमरीकी डॉलर का निवेश पहले ही प्राप्त हो चुका है। रक्षामंत्री ने राजदूतों से अपने संबंधित रक्षा उद्योगों के प्रमुखों को बड़े पैमाने पर रक्षा प्रदर्शनी 2020 में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के नीतिगत सुधारों की वजह से सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में रक्षा उत्पादन वर्ष 2018-19 में 80,502 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 2019-20 के लिए 90,000 करोड़ रुपये के उत्पादन का लक्ष्य रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में लगभग 10,700 करोड़ रुपये का निर्यात कारोबार किया गया है और इस साल का लक्ष्य 15,000 करोड़ रुपये का निर्यात कारेाबार रखा गया है। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी निवेश प्रस्ताव को समयबद्ध तरीके से मंजूरी दी जाएगी। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने रक्षा प्रदर्शनी 2020 पर औपचारिक अधिष्ठापन फिल्म का विमोचन किया। सम्मेलन में रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक, सचिव (रक्षा उत्पादन) सुभाष चंद्रा और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी के दौरान व्यावसायिक कार्यक्रम और संगोष्ठियां भी होंगी।