स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 7 November 2019 05:09:57 PM
मुंबई। पचासवें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रिस्टोर्ड इंडियन क्लासिक्स सेक्शन के तहत रित्विक घटक और उदयशंकर की क्लासिक फ़िल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। हर साल की तरह ही इस साल भी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में अवॉर्ड विनिंग से लेकर क्लासिक और दुनियाभर की बेहद लोकप्रिय फ़िल्में आ रही हैं। ख़बर है कि ऋत्विक घटक निर्देशित 1973 में तितास नामक एक नदी पर रिलीज़ हुई 'तितास एकति नोदिर नाम' और 1948 में रिलीज हुई उदय शंकर की 'कल्पना' को 23 और 24 नवंबर को रेस्टोर्ड इंडियन क्लासिक्स सेक्शन के तहत प्रदर्शित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इन दोनों फ़िल्मों को जाने-माने हॉलीवुड फ़िल्मकार मार्टिन स्कॉर्सिस के फ़िल्म फ़ाउंडेशन ने रिस्टोर किया है।
ग़ौरतलब है कि फिल्म महोत्सव में इस बार महिला निर्देशकों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है जिसमें 50 से अधिक महिला निर्देशकों की फ़िल्मों को प्रदर्शित किया जाना है। फिल्म महोत्सव में दिखाई जानेवाली कुल 200 फ़िल्मों में से 24 फ़िल्में ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं, जिनमें से चार फ़िल्में ऐसी हैं जो ऑस्कर की अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म प्रतियोगिता में शामिल हैं। इस साल फिल्म महोत्सव कार्यक्रम पहले से भी अधिक भव्य और शानदार होगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत महोत्सव इसमें व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं। गोवा में यह आयोजन 20 से 28 नवंबर के बीच है।