स्वतंत्र आवाज़
word map

फरीदाबाद में आईआरएस का पासिंग आउट समारोह

बेहतरीन प्रदर्शन पर मिशल डीकोस्टा को वित्तमंत्री का स्वर्ण पदक

वित्तमंत्री ने देश की आर्थिक सीमाओं की सुरक्षा का महत्व बताया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 9 November 2019 12:49:24 PM

the passing out ceremony of the irs

फरीदाबाद (हरियाणा)। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्यमंत्री निर्मला सीतारमण फरीदाबाद में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी में भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद) अधिकारियों के 69वें बैच के पासिंग आउट समारोह में शामिल हुईं। भारतीय राजस्व सेवा के 2017 के बैच में 24 महिला अधिकारियों सहित कुल 101 अधिकारी हैं। ये अधिकारी आजादी के बाद भारत के सबसे बड़े कर सुधार जीएसटी के प्रशासन का कामकाज देखेंगे। वित्तमंत्री ने इस अवसर पर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए अधिकारियों को बधाई और उनसे देश की सीमाओं पर लागू होनेवाले सीमा शुल्क कानून तथा देश की आर्थिक सीमाओं की सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्हें व्यापार तथा उद्योग को प्रोत्साहन देना है, इसके अलावा पूरी निष्ठा से राजस्व का संकलन करना तथा कानून लागू करना उनका दायित्व है। वित्तमंत्री को पासिंग आउट परेड के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष पीके दास ने स्वागत भाषण में कहा कि अधिकारियों को कानून लागू करने तथा व्यापार को सुविधा देने के बीच उचित संतुलन कायम रखना होगा। समारोह में प्रशिक्षण के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल करने के लिए 6 अधिकारी प्रशिक्षुओं को पदक प्रदान किए गए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिशल क्वीनी डीकोस्टा को वित्तमंत्री का स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सेवारत व सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी, 2017 बैच के अधिकारियों के परिजन और विशिष्टजन उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]