स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 9 November 2019 04:34:53 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले में आए सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले पर शांति एवं सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला दे दिया है, इस फैसले को किसी की जीत या हार के रूपमें नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे रामभक्ति हो या रहीम भक्ति, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत किया है, शांति एवं सद्भाव कायम रहे। उन्होंने कहा कि यह फैसला शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है एवं एकता व एकजुटता की यह भावना हमारे राष्ट्र को विकास के लिए शक्ति प्रदान करेगी और हरेक भारतीय सशक्त बनेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला उल्लेखनीय है, क्योंकि यह इस बात को उजागर करता है कि किसी भी विवाद को कानून की उचित प्रक्रिया के जरिए हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह हमारी न्यायपालिका की स्वतंत्रता, पारदर्शिता और दूरदर्शिता की पुष्टि करता है और यह स्पष्ट रूपसे दर्शाता है कि कानून के समक्ष हर कोई समान है। उन्होंने कहा कि इस फैसले ने दशकों से चल रहे विवाद को एक अंजाम तक पहुंचाया है, सुनवाई के दौरान हरेक पक्ष को विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में लोगों के विश्वास को और ज्यादा मजबूती से बढ़ाएगा।