स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 14 November 2019 05:12:41 PM
नई दिल्ली। अटल टिंकरिंग लैब मैराथन 2018 में अविष्कार करने वाले छात्रों के एक समूह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। नवोन्मेष करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि इन छात्रों का चयन देशभर के 2700 स्कूलों के करीब 50,000 छात्रों में से सर्वश्रेष्ठ अविष्कारकों के रूपमें हुआ है। राष्ट्रपति इन छात्रों के प्रदर्शित अविष्कारों को देखकर बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि वह यह देखकर अचंभित हैं कि यदि इस देश के युवाओं को अवसर दिया जाए तो वह क्या-क्या हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें दुनिया में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमारे पास ऐसे युवा हैं, जो इन समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए अलग तरह से सोचने के लिए तैयार हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल नवोन्मेष मिशन के किए गए कार्य और अटल टिंकरिंग लैब की सराहना करते हुए कहा कि हमें एक ऐसी प्रणाली प्रदान करने की आवश्यकता है, जहां इन युवा मस्तिष्कों के अविष्कारों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि छात्रों को टिंकर और नवोन्मेष के लिए प्रोत्साहित करके हम ऐसी पीढ़ी को प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो आत्मनिर्भर और साधन सम्पन्न होगी, अर्थात एक ऐसी पीढ़ी जो सिर्फ नौकरी की मांग नहीं करती हो, बल्कि नौकरियां सृजित करती हो। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सफलताओं के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।