स्वतंत्र आवाज़
word map

सिने डांसर्स को मुफ्त शिक्षा देंगी सरोज खान

वरिष्ठ साथियों के आर्थिक सहयोग हेतु स्टेज शो किए जाएं

सरोज खान बनीं सिने डांसर्स एसोसिएशन की ब्रांड एंबेसडर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 20 November 2019 01:23:28 PM

saroj khan at cine dancers' association new office launch

मुंबई। भारत की महिला कोरियोग्राफर सरोज खान को सिने डांसर्स एसोसिएशन ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूपमें सम्मानित किया है। इस अवसर पर सिने डांसर्स एसोसिएशन के चेयरमैन नीलेश अप्पा पराड़कर, अध्यक्ष जाहिद शेख और उपाध्यक्ष अल फहीम सुर्ने (राज), महासचिव रवि कंवर एवं एसोसिएशन की प्रबंध समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। सिने डांसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़ाहिद शेख ने कहा कि सरोज खान ने अपने जीवन के पचास से अधिक वर्ष इस पेशे को दिए हैं, हम उन्हें एसोसिएशन की ब्रांड एंबेसडर के रूपमें सम्मानित करके गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डांसर से कोरियोग्राफर बनी सरोज खान ने अपनी किशोरावस्था में इस करियर में पदार्पण किया था।
कोरियोग्राफर सरोज खान ने सिने डांसर्स एसोसिएशन के सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि मैं अभी भी एक ग्रुप डांसर हूं और मेरे पास अभी भी मेरा सीडीए कार्ड है और मैं चाहती हूं कि यह एसोसिएशन फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा संघ बने। सरोज खान ने कहा कि जब वह दस साल की थी, तभी से फिल्मों में नृत्य करना शुरू कर दिया था और अब वह फिर से अपने घर वापस लौट आई है। उन्होंने कहा कि इस समय मैं उन सभी सुविधाओं को प्रदान कराना चाहती हूं, जो हमारे समय में उपलब्ध नहीं थीं, मैं अच्छे कार्य करने और उन्हें सही दिशा देने का वादा करती हूं, फिल्म में नर्तकियों को वह सम्मान मिलेगा, जिसकी वे हकदार हैं।
सरोज खान ने यह राय भी दी कि वरिष्ठ सहयोगियों के लिए धन जुटाने के लिए स्टेज शो आयोजित किए जाने चाहिएं, ताकि इनसे मिला धन उन लोगों के लिए पेंशन का काम करे, जो सेवानिवृत्त जीवन जी रहे हैं और उन्हें जीवन जीने के लिए धन की जरूरत है। सरोज खान ने सुझाव दिया कि एक निश्चित राशि डांसर्स से भी काटने की जरूरत है, जो पेंशन फंड में जानी चाहिए, साथ ही वह नई कन्याओं की शिक्षा के लिए एसोसिएशन के सदस्यों से भी शुल्क की जिम्मेदारी लेने के लिए उत्सुक हैं। सरोज खान ने डांसर्स के इच्छुक लड़के-लड़कियों से कहा कि जो कोई भी चाहे भारतीय हो और पश्चिमी दोनों करने में सक्षम है, वह एक पेशेवर डांसर हो सकता है उसका एसोसिएशन में स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे किसी विशेष डांस फॉर्म को न जानने के किसी भी बहाने को बर्दाश्त नहीं करती हैं।
सत्तर वर्ष की सरोज खान अभी भी न्यूकमर्स को नृत्य सिखा रही हैं, वे नृत्य में मेधावी बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा देना चाहती हैं। वरिष्ठों के लिए उनकी सलाह है कि बैठो नहीं, नृत्य करो, रिहर्सल करो और अपने आपको फिट रखो, काम आपके पास जरूर आएगा। सिने डांसर्स एसोसिएशन के चेयरमैन नीलेश पराड़कर ने कहा कि सीडीए एक कमजोर एसोसिएशन बन गई है, हम इसे एक मजबूत और बेहतर संघ बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें समय पर भुगतान दिया जाए और उनको एक योग्य राशि का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सदस्यों को वित्तीय मदद मिलती है और मैं चाहता हूं कि सीडीए आगे बढ़े, हम जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]