स्वतंत्र आवाज़
word map

एनएफएआई का 2020 का कैलेंडर लांच

भारतीय संगीत वाद्य यंत्रों के खजाने का संकलन

इफ्फी के समारोह में आईबी सचिव ने किया लांच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 November 2019 12:16:15 PM

calendar of nfai 2020 launch

पणजी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने गोवा में 50वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में एनएफएआई का 2020 का कैलेंडर लांच किया और कहा कि एनएफएआई का कैलेंडर सभी फिल्म प्रेमियों के लिए संग्रह करने योग्य सामग्री बनेगी। आईबी सचिव ने कहा कि कैलेंडर में भारतीय सिनेमा में उपयोग किए गए संगीतमय वाद्य यंत्रों को दिखाया गया है, इसमें अभिलेख से प्राप्त कुछ दुर्लभ चित्र भी हैं। उन्होंने कहा कि कैलेंडर में 24 चित्र शामिल किए गए हैं, जिनमें भारत की विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में अभिनेताओं के उपयोग किए गए यंत्रों का संकलन है। इस अवसर पर जाने-माने फिल्मकार सुभाष घई, शाजी करूण, राहुल रवेल, फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष किरण सांताराम, गोवा के मुख्य सचिव परिमल राय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अपर सचिव अतुल तिवारी, ब्यूरो ऑफ आउटरिच कॉम्युनिकेशन के महानिदेशक सतेंद्र प्रकाश और एनएफएआई के निदेशक प्रकाश मकदुम उपस्थित थे।
एनएफएआई के 2020 के कैलेंडर में भारतीय सिनेमा में उपयोग किए गए भारतीय संगीत वाद्य यंत्रों के खजाने का संकलन है। कैलेंडर में राजकपूर को तम्बुरा बजाते (वाल्मीकि 1946), जयश्री गडकर को वीणा बजाते हुए (सीता मैया 1964), विष्णुपंत पगनीस को इकतारा बजाते हुए (नरसी भगत 1940), टीएल देशपांडे को टेनोर बैंजो बजाते हुए (गोलाचा गणपति 1953) शिवाजी गणेशन को नादस्वरम बजाते हुए (थिलाना मोहनबल 1968), नेरा लट्टुरामा पोडुबल को इद्दिका बजाते हुए (थम्पू 1978), राजकुमार को शहनाई बजाते हुए (सनधी अपन्ना 1977), कल्पना को वायलीन बजाते हुए (गेजेपुजे 1970) और किशोर कुमार को हार्मोनियम बजाते हुए (शाबाश डैडी 1978) दिखाया गया है। कैलेंडर पर एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे स्कैन करने पर चित्र और संबंधित फिल्म की जानकारी मिल सकती है। कैलेंडर, दीवार और टेबल के लिए उपलब्ध है और इसे www.nfai.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग के जरिए खरीदा जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]