स्वतंत्र आवाज़
word map

एनडीसी के शिक्षक और सदस्य राष्ट्रपति से मिले

सैन्य एवं सिविल सेवा तैयारी में एनडीसी पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण

एनडीसी को मानव संसाधन के विकास का कार्य सौंपा गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 November 2019 01:10:41 PM

ram nath kovind addressing the faculty and course members of 59th national defence college

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विकास परिषद यानी एनडीसी के 59वें पाठ्यक्रम के शिक्षकों और सदस्यों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि किसी राष्ट्र की सफलता इस बात पर निर्भर है कि वह कितने कारगर तरीके से अपने उपलब्ध संसाधनों का दोहन करता है, इनमें मानव संसाधन अग्रणी है। उन्होंने कहा कि एनडीसी को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मानव संसाधन के विकास का कार्य सौंपा गया है, यह सशस्त्र बलों और सिविल सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मित्र देशों को भी जानकारी देता है, ताकि वे राष्ट्रीय उद्देश्यों एवं लक्ष्यों से संबंधित नीतिगत निर्णय के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त कर सकें।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सैन्य मामलों में परिवर्तन एवं वैश्वीकरण के दौर में सशस्त्र बलों की भूमिका पारम्परिक सैन्य मामलों से काफी आगे बढ़ गई है। रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह स्पष्ट है कि जटिल रक्षा एवं सुरक्षा के वातावरण में भविष्य के विवादों के लिए एक अधिक समंवित बहुराष्ट्रीय और बहुएजेंसी पहुंच की जरूरत होगी, इसलिए एनडीसी पाठ्यक्रम सैन्य एवं सिविल सेवा अधिकारियों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह उन्हें व्यापक रूपसे जटिल सुरक्षा माहौल से निपटने में रणनीतिक तौरपर अग्रणी स्थान प्रदान करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]