स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यमंत्री से मिले लद्दाख के उपराज्यपाल

'प्रथम उपराज्यपाल के रूपमें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी'

लद्दाख में तेजीसे हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 November 2019 01:17:35 PM

dr. jitendra singh and lieutenant governor of ladakh

नई दिल्ली। लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने तीन सप्ताह पूर्व लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के मद्देनज़र वहां तेजीसे होने वाले विकास कार्यों से राज्यमंत्री को अवगत कराया। राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आरके माथुर को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर लद्दाख को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री की लद्दाख यात्रा के दौरान क्षेत्र में विकास पर जोर दिए जाने की उनकी मंशा के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर लद्दाख में कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद से ही लद्दाख के लोग उसे केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। उन्होंने उपराज्यपाल आरके माथुर से कहा कि केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के प्रथम उपराज्यपाल बनने के आधार पर उनकी ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि लद्दाख में बिजली परियोजनाओं को मदद देने के लिए 50,000 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे, इसके अलावा (-)30 डिग्री सेंटीग्रेड डीजल ईंधन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
लद्दाख में विकास के नए युग की शुरूआत हुई है, इसके संबंध में डॉ जितेंद्र सिंह ने आरके माथुर को बताया कि लेह में ‘लेह बेरी’ और मेघालय में ‘गारो बेरी’ के लिए फल प्रसंस्करण इकाइयां लगाने के संबंध में उन्होंने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के साथ बातचीत की है। डॉ जितेंद्र सिंह ने उपराज्यपाल को अवगत कराया कि पिछले वर्ष क्षेत्र में वायु संपर्कता बढ़ाने के लिए उड्डयन मंत्रालय से बातचीत की गई थी, उसके बाद भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत करगिल और किश्तवार में हवाईअड्डे को मंजूरी दी गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]