स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 02 April 2013 05:57:24 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शहर की खराब सड़कों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर उन्होंने सड़कों की स्थिति एवं मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत संबंधी समस्त कार्य समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए, यह कार्य निश्चित समय पर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण के लिए जिन पोलों की शिफ्टिंग की जानी है, उनमें भी शीघ्रता लाई जाए। सड़कों की मरम्मत कार्यों के लिए धनराशि की स्वीकृति दी गई है, यह कार्य भी गुणवत्तायुक्त और शीघ्रता से किया जाए।
रविवार को मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड, लैंसडाउन चौक, बुद्धा चौक, कांवेंट रोड, ईसी रोड, घंटाघर, चकराता रोड, इनामुल्ला बिल्डिंग, तहसील चौक, प्रिंस चौक, डालनवाला आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए सरकार प्रयत्नशील है, जनता के विश्वास को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है, देहरादून सुंदर शहर बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के साथ विधायक राजपुर राजकुमार भी थे। उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है, वे स्वयं निर्माण कार्यों का अनुश्रवण कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके क्षेत्र की सड़कों के लिए अपेक्षित धनराशि की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया।