स्वतंत्र आवाज़
word map

मालदीव के विदेश मंत्री प्रधानमंत्री से मिले

भारत और मालदीव में सहयोग के सकारात्मक नतीजे

दिल्ली में भारत-मालदीव संयुक्त आयोग की बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 14 December 2019 01:30:01 PM

maldives foreign minister meets prime minister

नई दिल्ली। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्लाह शाहिद ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अब्दुल्लाह शाहिद 6वीं भारत-मालदीव संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद स्वालेह के नेतृत्व वाली मालदीव सरकार के गठन के पहले वर्ष की उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री अब्दुल्लाह शाहिद को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि भारत और मालदीव के बीच आदान-प्रदान में इजाफा हुआ है और पिछले एक वर्ष के दौरान द्विपक्षीय सहयोग के सकारात्मक नतीजे मिले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि 6वीं भारत-मालदीव संयुक्त आयोग की बैठक में होने वाली चर्चाओं के दौरान दोनों देश प्रगति की समीक्षा करेंगे और दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग को और मजबूत बनाने के उपायों पर गौर करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मजबूत, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव के लिए भारत वहां की सरकार का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री अब्दुल्लाह शाहिद ने भारत-मालदीव सम्बंधों को नई ऊंचाइयां देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके विजन और मजबूत नेतृत्व के लिए बधाई दी। मालदीव में चलने वाली विभिन्न विकासात्मक सहयोगी पहलों को समर्थन देने के लिए अब्दुल्लाह शाहिद ने भारत की सराहना की और कहा कि मालदीव सरकार ‘इंडिया फर्स्ट’ की नीति पर लगातार अमल करती रहेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]