स्वतंत्र आवाज़
word map

वरिष्ठ एयर स्टाफ अफसर बने मार्शल डकवर्थ

विभिन्न लड़ाकू एवं प्रशिक्षक विमानों को उड़ाने में अनुभवी

राष्ट्रपति से विशिष्ट सेवा पदक से हो चुके हैं सम्मानित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 December 2019 02:53:45 PM

air marshal rj duckworth becomes senior air staff officer

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित एयर मार्शल आरजे डकवर्थ ने पश्चिमी वायुकमान मुख्यालय में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के रूपमें पदभार संभाल लिया है। एयर मार्शल आरजे डकवर्थ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं, इन्हें 28 मई 1983 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था। इन्हें विभिन्न लड़ाकू और प्रशिक्षक विमानों को उड़ाने का 3000 घंटे से अधिक का अनुभव है और वे एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक हैं। एयर मार्शल आरजे डकवर्थ डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज के भी छात्र रहे हैं।
एयर मार्शल आरजे डकवर्थ ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण फील्ड और स्टाफ पदों पर काम किया है, जिनमें फ्रंटलाइन मिग-21 स्क्वाड्रन और चीफ ऑपरेशन ऑफिसर तथा प्रमुख फाइटर बेस के स्टेशन कमांडर, एसएफसी में डायरेक्टर स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस, पश्चिमी एयर कमान में एयर-1, एयर वॉर फेयर कॉलेज के डिप्टी कमांडेंट, वायुसेना मुख्यालय में प्रमुख निदेशक परिचालन शामिल हैं। एयर वाइस मार्शल के रूपमें उन्होंने मुख्यालय आईडीएस, एयर ऑफिसर कमांडिंग एडवांस मुख्यालय सेंट्रल एयर कमान और एयर डिफेंस कमांडर, दक्षिणी वायुकमान में असिस्टेंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (तकनीकी इंटेलिजेंस) की हैसियत से काम किया है। वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का पद ग्रहण करने से पहले उन्होंने मध्य वायुकमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर पद पर भी काम किया है। राष्ट्रपति ने 2008 में उन्हें विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]