स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत-अमरीका में मजबूत रक्षा साझेदारी'

रक्षामंत्री ने किया अमरीका के नौसेनिक अड्डों का दौरा

बोइंग मोबाइल फ्लाइट सिम्युलेटर का निरीक्षण किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 18 December 2019 04:06:43 PM

defense minister observing boeing mobile flight simulator

वर्जीनिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों भारत और अमे‌रिका के रक्षा एवं विदेश मंत्रियों के बीच 2+2 संवाद के लिए अमरीका यात्रा पर हैं। इस दौरान रक्षामंत्री ने वहां के ओशियाना और नॉरफ्लाक्‍स नौसेनिक अड्डों का दौरा किया। रक्षामंत्री ने भारत और अमरीका के बीच मजबूत रक्षा साझेदारी के साथ ही दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच घनिष्‍ठ संबंधों पर प्रकाश डाला और दोनों देशों के बीच करीबी रिश्‍तों को भी रेखांकित किया। रक्षामंत्री ने कहा कि उनकी यह यात्रा भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को परिलक्षित करती है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई की निकट भविष्‍य में ये संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। ओशियाना नौसेनिक अड्डे के दौरे पर रक्षामंत्री ने बोइंग मोबाइल फ्लाइट सिम्‍युलेटर और वहां खड़े एफ/ए 18 ई विमानों तथा उनकी उड़ानों का प्रदर्शन देखा। रक्षामंत्री ने नॉरफ्लाक्‍स में निमित्‍ज श्रेणी के विमान वाहक पोत यूएसएस ड्वाइट डी आइजनआवर (सीवीएन 69) का भी मुआयना किया।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ओशियाना नौसेनिक अड्डे और यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहावर पर राजनाथ सिंह और भारतीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी से वे गौरवांवित हुए हैं, भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने सैन्य अभ्यासों, रक्षा व्यापार और रक्षा आधिकारियों की परस्पर यात्राओं के माध्यम से रक्षा सहयोग को बनाए रखा है। अमरीका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, भारत सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी और ड्यूटी पर तैनात सैन्‍य अधिकारी भी इस दौरे में रक्षामंत्री के साथ थे। भारतीय शिष्‍टमंडल का स्‍वागत अमरीकी रक्षा नीति विभाग के उपमंत्री डॉ जेम्‍स एंडर्सन, अमरीकी नौसेना के एंटलांटिक वायुसैन्‍य बल के रियर एडमिरल रॉय के‍ली, नौसेना के अंतर्राष्ट्रीय अभियानों के उप सहायक मंत्री रियर एडमिरल फ्रांसिस मोर्ले और एनएएस ओशियाना के कमांडिंग ऑफिसर कैप्‍टन जॉन हेविट् ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]