स्वतंत्र आवाज़
word map

एक्सिस बैंक का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉंच

एक्सिस बैंक का आईओसीएल से कैशलेस समझौता

मूवी टिकट बुकिंग पर भी 10 फीसदी तत्काल छूट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 19 December 2019 02:41:55 PM

axis bank's cashless agreement with iocl

इंदौर। भारत में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ कैशलेस और परेशानी मुक्त भुगतान पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी एक्सिस बैंक और आईओसीएल की ओर से भारत में तेजी से विकसित हो रहे क्रेडिट कार्ड इको सिस्टम में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने का एक प्रयास है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए आकर्षक रिवॉर्ड और बैनेफिट प्रदान करना है। एक्सिस बैंक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करने के पहले 30 दिन के भीतर ईंधन खर्च पर 250 रुपये तक के कैशबैक जैसे रोमांचक लाभ प्रदान करेगा-आईओसीएल आउटलेट पर ईंधन खर्च और ईंधन अधिभार की छूट पर 20-त्वरित रिवॉर्ड पॉइंट।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रिटेल सेल्स) विज्ञान कुमार ने बताया क‌ि इसके अतिरिक्त भी ग्राहक ऑनलाइन शॉपिग पर 5-त्वरित रिवॉर्ड पॉइंट जैसे फ्लिपकॉर्ट, अमेजन, बिगबॉस्केट आदि पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं, मूवी टिकट बुकिंग पर बुक माई शो के माध्यम से 10 फीसदी की छूट तत्काल प्राप्त की जा सकती है, जबकि हर खर्च के लिए बढ़त पॉइंट भी अर्जित कर सकते हैं। विज्ञान कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल 27,000 से अधिक खुदरा नेटवर्क के 98 फीसदी पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करते हुए अधिक से अधिक कैशलेस और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए एक्सिस बैंक के साथ हमारी साझेदारी दो वाणिज्यिक समूह के बीच संबंधों को बेहतर करते हुए टियर-2 और टियर -3 शहरों में ग्राहक सुविधा बढ़ाएगी।
विज्ञान कुमार ने कहा कि यह पहल डिजिटल इंडिया के प्रति सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देगी। एक्सिस बैंक में ईवीपी हेड कार्ड और पेमेंट संजीव मोघे ने साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि एक्सिस बैंक ग्राहकों को विशेष रूपसे बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूपसे तैयार किए गए अद्वितीय समाधान प्रदान करने का प्रयास करता रहा है, जो अधिक से अधिक सुविधा और लाभ प्रदान करते हों। उन्होंने कहा कि को-ब्रांड कार्ड से मिलने वाले लाभ और रिवॉर्ड समूचे भारत में ग्राहकों को पसंद आएंगे। संजीव मोघे ने कहा कि इंडियन ऑयल के साथ हमारी पुरानी और स्थायी साझेदारी ने इस कार्ड के लॉंच के साथ नए आयाम हासिल किए हैं, जिसमें हम अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट-इन-क्लास वैल्यू ऑफर पेश कर रहे हैं। ग्राहक सभी 27,000 इंडियन ऑयल आउटलेट्स में कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इस कार्ड के बारे में www.axisbank.com/iocl वेबसाइट पर जानकारी उपलब्‍ध है।
एक्सिस बैंक लार्ज और मिड-कॉरपोरेट्स, एसएमई, एग्रीकल्चर और रिटेल बिजनेस को कवर करने वाले कस्टमर सेगमेंट को विभिन्न सुविधाएं देता है। देशभर में 30 सितंबर 2019 तक अपनी 4,284 घरेलू शाखाओं (एक्सटेंशन काउंटरों सहित) और 12,191 एटीएम के साथ एक्सिस बैंक का नेटवर्क 2,453 शहरों और कस्बों में फैला हुआ है, जिससे बैंक अपने उत्पाद और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला के साथ कस्टमर्स के एक बड़े क्रॉस-सेक्शन तक पहुंचने में सक्षम है। एक्सिस ग्रुप में एक्सिस म्यूचुअल फंड, एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस फाइनेंस, एक्सिस ट्रस्टी, एक्सिस कैपिटल, ए टीआरटीडीएस लिमिटेड, फ्रीचार्ज और एक्सिस बैंक फाउंडेशन शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]