स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 21 December 2019 04:11:39 PM
नई दिल्ली। दिल्ली पोस्टल सर्कल ने बड़ा दिन यानी 25 दिसंबर और नववर्ष ग्रीटिंग मेल की स्वीकृति के लिए 34 डाकघरों और रेलवे स्टेशनों पर 2 आरएमएस कार्यालयों में 18 दिसंबर 2019 से 7 जनवरी 2020 तक विशेष प्रबंध किए हैं। इन डाकघरों में अलग से रिसेप्शन काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। दिल्ली पोस्टल सर्कल ने कहा है कि इन संग्रह केंद्रों पर बड़ा दिन और नववर्ष ग्रीटिंग मेल पोस्ट करने के लिए जनता का स्वागत है। ये केंद्र पहले से चल रहे मौजूदा केंद्रों के अलावा बनाए गए हैं।
दिल्ली पोस्टल सर्कल के इन पोस्ट ऑफिसेस के नाम हैं-अशोक विहार एचपीओ, नई दिल्ली जीपीओ, सिविल लाइंस पीओ, नई सब्जी मंडी पीओ, चाणक्यपुरी पीओ, नारायणा इंडस्ट्रियल एस्टेट एचपीओ, दिल्ली जीपीओ, पटेलनगर पीओ, दिल्ली कैंट पीओ, पश्चिम विहार पीओ, हौज खास पीओ, रमेशनगर एचपीओ, इंद्रप्रस्थ एचओ, रोहिणी पीओ, जनकपुरी पीओ, आरके पुरम सेक्टर 5 पीओ, कृष्णानगर एचपीओ, आरपी भवन पीओ, करोलबाग पीओ, संसद मार्ग एचपीओ, केशव पुरम/ओंकारनगर पीओ, सरोजिनीनगर एचपीओ, कालकाजी एचपीओ, एसआरटीनगर पीओ, लोदी रोड एचपीओ, सीलमपुर पीओ, लाजपतनगर पीओ, श्रीनिवासपुरी पीओ, मालवीयनगर पीओ, सरस्वती विहार पीओ, मलका गंज पीओ, आरकेपुरम (मेन) पीओ, महरौली पीओ, दिल्ली आरएस टीएमओ दिल्ली रेलवे स्टेशन, मायापुरी पीओ और नई दिल्ली आरएस टीएमओ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।