स्वतंत्र आवाज़
word map

कश्मीर घाटी में बर्फबारी में विंटर फेस्टिवल

डोडा जिले में भद्रवाह में बनेगा टूरिस्ट हब-संस्कृति मंत्री

पारंपरिक नृत्य कर रहे हैं कश्मीर घाटी के छात्र-छात्राएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 24 December 2019 12:57:11 PM

winter festival in snowfall in kashmir valley

डोडा (जम्मू-कश्मीर)। बर्फबारी और शीत लहर की चपेट में कश्मीर के कई इलाके भले ही देश-दुनिया से कटे हुए हों, लेकिन कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में इन दिनों कल्चरल फेस्टिवल चल रहा है। इस इलाके के लोग इस कल्चरल फेस्टिवल में खूब जमकर अपने पारंपरिक नृत्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल भी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस इलाके को टूरिज्म हब की तरह विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार यहां महिलाओं को टूरिस्ट गाइड की मुफ्त में ट्रेनिंग तो देगी ही साथ ही लोगों को होम स्टे के लिए फंड भी उपलब्ध कराएगी।
डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में पिछले पिछले पांच दिन से विंटर कल्चरल फेस्टिवल चल रहा है। इसमें पूरे इलाके के स्कूल के बच्चे और लोग शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बनाने के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी तरह का ये पहला फेस्टिवल है, जिसमें शिरकत करने खुद केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल पहुंचे। उन्होंने यहां एक पर्यटन केंद्र का उद्घाटन किया, साथ ही इलाके को टूरिस्ट हब बनाने की बात भी कही। उन्होंने अधिकारियों से इलाके में इको टूरिज्म भी विकसित करने पर चर्चा की। फेस्टिवल को स्मार्टसिटी फाउंडेशन ने आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में इलाके करीब 500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]