स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 02 April 2013 07:25:17 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के तीन थाने लखनऊ, गाजीपुर एवं मुरादाबाद एक मई से आनलाइन हो जाएंगे। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि पायलट के रूप में इन सभी थानों में एफआईआर आदि कार्य आनलाइन होने से नागरिकों को आनलाइन शिकायत दर्ज कराने तथा विभिन्न प्रकार के सत्यापन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) एक देशव्यापी योजना है, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश को चार चरणों में विभाजित करते हुए इस योजना को लागू किया जा रहा है, समस्त पुलिस प्रणाली कंप्यूटरीकृत कराई जाएगी। उन्होंने मई 2014 तक पूरे प्रदेश में योजना प्रभावी ढंग से लागू कराए जाने हेतु माइलस्टोन निर्धारित कर कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन में कार्यालय कक्ष के सभागार में सीसीटीएनएस योजना की राज्य एपेक्स कमेटी बैठक में कहा कि आम नागरिक को घर बैठे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से कराया जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपनी समस्याओं के लिए थानों एवं पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने दें। उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस परियोजना को प्रभावी ढंग से क्रियांवित कराने हेतु निर्धारित समयसारणी बनानी होगी, ताकि परियोजना के कार्यों में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि परियोजना के कार्यों की निर्धारित बैठक प्रत्येक तीन माह में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित कराकर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक अरूण कुमार, नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस संदीप सालुंके, पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं असीम अरूण, पुलिस उप महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं सहित बीएसएनएल, ई एंड वाई और एनआईआईटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।