स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 30 December 2019 12:02:34 PM
बंगलुरू/ नई दिल्ली। श्री पेजावर मठ के मठाधीश स्वामी विश्वेशतीर्थ ब्रह्मलीन हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि श्री पेजावर मठ उडुपी के विश्वेशतीर्थ स्वामीजी लाखों लोगों के मन मस्तिष्क में बने रहेंगे, जिनके लिए वह हमेशा मार्गदर्शक रहे। वह सेवा और अध्यात्म के शक्ति पुंज थे तथा सतत रूपसे अधिक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के लिए काम करते रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने आपको धन्य मानता हूं कि मुझे श्री विश्वेशतीर्थ स्वामीजी से सीखने के कई अवसर प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उल्लेख किया कि गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर हमारी हाल की मुलाकात भी स्मरणीय थी, उनका निष्पाप ज्ञान हमेशा अलग दिखता रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी सहानुभूति उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ है।
पेजावर मठ उडुपी के अष्ठ मठों में से एक है, जिसे श्री अधोक्षजा तीर्थ ने शुरू किया था, जो हिंदू दर्शन के द्वैत विद्यालय के संस्थापक श्री माधवाचार्य के प्रत्यक्ष शिष्य थे। ज्ञात हो कि इस मठ के वे 32वें नेतृत्वकर्ता थे और उनका रविवार सुबह उडुपी में श्रीकृष्ण मठ में देहावसान हो गया है। स्वामीजी ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर महात्मा गांधी मैदान में दर्शनार्थ रखा गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मठ जाकर उनके अंतिम दर्शनकर शोक व्यक्त किया। स्वामीजी के निधन पर कर्नाटक राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया गया है।