स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 5 January 2020 02:44:22 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नई दिल्ली में चौथे अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप-2019 का उद्घाटन करते हुए कहा है कि पुलिस बलों के लिए खेलों का विशेष महत्व है, क्योंकि उत्साह, अनुशासन और कर्तव्य के प्रति समर्पण खेलों में सन्निहित हैं। गृह राज्यमंत्री ने महत्वाकांक्षी ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दृष्टिकोण की चर्चा की। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभागी स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ने के अलावा राष्ट्रीय एकता में योगदान करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में हर स्तरपर इस तरह के आयोजन किए जाएं, ताकि खेल प्रतिभाएं अपने कौशल को निखार सकें और राष्ट्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित कर सकें।
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की चौथी अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर चैम्पियनशिप में देशभर के 1207 खिलाड़ियों के साथ 34 प्रतिभागी टीमें शामिल हैं। इसमें कुल 15 ट्रॉफी और 214 पदक शामिल हैं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए भी एक पदक शामिल है। पांच दिन का यह खेल आयोजन इस महीने की 7 तारीख तक है। इससे पूर्व यह चैम्पियनशिप सशस्त्र सीमा बल ने 2016 में, पश्चिम बंगाल पुलिस ने 2017 में और ओडिशा पुलिस ने 2018 में आयोजित की थी। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों में खेल प्रतियोगिताओं के प्रति बहुत आकर्षण है। यह देखा गया है कि इन प्रतियोगिताओं में ग्रामीण पृष्ठभूमियों से आए प्रतिभागियों की संख्या अच्छी खासी है।