स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 8 January 2020 05:42:13 PM
नई दिल्ली। सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर के नेतृत्व में सीआईआई का प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से निवेश, व्यापार को आसान बनाने, निर्यात, उद्योग और अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सीआईआई प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार की औद्योगिक विस्तार, पूंजी निवेश और व्यापार नीतियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सुझाव दिए। भारतीय औद्योगिक जगत के खास प्रतिनिधियों की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब नरेंद्र मोदी सरकार के आनेवाले बजट की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री ने सीआईआई प्रतिनिधियों के विचार सुने और उन्हें बजट निर्माण प्रक्रिया के लिए उपयोगी माना। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण में भारतीय औद्योगिक जगत की बड़ी भूमिका है। उन्होंने औद्योगिक जगत को सदैव की तरह पूरा सहयोग देने का भरोसा भी जताया। प्रधानमंत्री और औद्योगिक प्रतिनिधि काफी देर तक साथ-साथ रहे।
सीआईआई प्रतिनिधिमंडल में किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एवं सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर, टाटा स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक एवं सीआईआई के उपाध्यक्ष टीवी नरेंद्रन, भारतीय उद्योग परिसंघ के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी, फीडबैक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन तथा सीआईआई इंफ्रास्ट्रक्चर काउंसिल के चेयरमैन विनायक चटर्जी, टीवी सुंदरम लीनगेर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक तथा सीआईआई की शिपिंग एवं लॉजिस्टिक्स की नेशनल कमिटी के चेयरमैन आर दिनेश, अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन सोंधी, अर्नस्ट एंड यंग एलएलबी के भारत क्षेत्र के चेयरमैन तथा सीआईआई की टैक्सेशन पर नेशनल कमेटी के चेयरमैन राजीव मेमानी, शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन तथा सीआईआई की आर्बिट्रेशन पर नेशनल कमेटी के चेयरमैन शार्दुल एस श्रॉफ, जैकलिन ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीआईआई की इंडिया@75 काउंसिल के चेयरमैन राजन नवानी और लक्ष्मी मशीन वर्क्स लिमिटेड के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक एवं सीआईआई (एसआर) के चेयरमैन संजय जयवर्थनावेलु शामिल थे।