स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 9 January 2020 01:56:47 PM
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने रेक्टर-II प्रोफेसर सतीश चंद्र गरकोटी के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि परिसर में स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जेएनयू में उपद्रवियों द्वारा ध्वस्त की गई संचार और सूचना प्रणाली की मरम्मत कराई गई है और अब यह काम कर रही है। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सेमेस्टर 2020 के लिए विलंब शुल्क के बिना छात्रों के पंजीकरण हेतु अंतिम तिथि 12 जनवरी 2020 तक बढ़ाई गई है। इस पंजीकरण प्रक्रिया के तहत तब से लगभग 3300 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा कर दिया है।
कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि उन्होंने और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी हितधारकों से परिसर में शांति कायम रखने और किसी प्रकार के उकसावे में नहीं आने की अपील की है। एचआरडी मंत्रालय की ओर से विश्वविद्यालय के अधिकारियों को सलाह दी गई कि वे जल्द से जल्द विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली फिर से स्थापित करने की दिशा में हर संभव प्रयास करें। गौरतलब है कि जेएनयू में फीस वृद्धि के हिसाब से छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया में व्यवधान पैदा करते हुए विश्वविद्यालय के सर्वर में तोड़फोड़ की गई थी और उपद्रव को रोकने के लिए परिसर में पुलिस बुलानी पड़ी थी। इसके बाद कुछ अज्ञात युवकों ने विश्वविद्यालय के कुछ छात्रावासों पर धावा बोल दिया, जिसमें कई छात्र घायल भी हुए। जेएनयू के कुलपति और उनके स्टाफ को भी घेरा गया। इस घटना की व्यापक निंदा हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस समय हालात काबू में हैं और सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं।