स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में तेजी से विमान बेड़ों का विस्‍तार-हरदीप

हैदराबाद में 12 से 15 मार्च त‌‌क फ्लैगशिप कार्यक्रम विंग इंडिया

विमानन क्षेत्र में नए अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा का मंच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 11 January 2020 03:13:13 PM

hardeep singh puri at the curtain raiser ceremony of wings india-2020

नई दिल्ली। भारत सरकार में नागर विमानन राज्‍यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विंग्‍स इंडिया-2020 के पूर्वावलोकन कार्यक्रम में कहा है कि भारत, दुनिया में नागरिक उड्डयन का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू बाज़ार है, जिसमें तेज वृद्धि दिख रही और यह लंबी उड़ान के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत में तेजीसे विमान बेड़ों का विस्‍तार हो रहा है, इससे आशा है कि जल्‍दी ही लगभग 2000 वाणिज्यिक विमान आकाश में होंगे। उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय हवाईअड्डों की अवसंरचना विकास पर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करते हुए भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण के साथ मिलकर देश में हवाई अड्डों की संख्‍या दोगुना करेगा। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने निजीकरण की भी एक योजना बनाई है।
नागर विमानन राज्‍यमंत्री ने कहा कि विंग्‍स इंडिया-2020 भारतीय उड्डयन का एक फ्लैगशिप कार्यक्रम है, जो 12 से 15 मार्च के बीच हैदराबाद के बेगमपेट हवाईअड्डे पर आयोजित किया जाएगा। विंग्स इंडिया-2020 के लिए कर्टन रेज़र वीडियो लॉंच करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विंग्स इंडिया नए अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए विमानन बिरादरी को एक मंच उपलब्‍ध करा रहा है, जिसे सकारात्मक उपलब्धि के लिए लक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विमानन क्षेत्र न केवल देश के भीतर, बल्कि विदेशों में भी सफलता के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि निजीकरण नागरिक उड्डयन क्षेत्र को मजबूत करेगा और इसके विस्तार में बड़ा योगदान देगा। उन्होंने कहा कि आनेवाले वर्ष में दिल्ली और जेवर हवाईअड्डे संयुक्त रूपसे दुनिया के किसी भी हवाईअड्डे से बड़े होंगे। उन्‍होंने कहा कि हम इस साल के विंग्‍स इंडिया आयोजन को नागरिक उड्डयन क्षेत्र की चुनौतियों का सामना करने, ईंधन दक्षता, विश्वसनीय और सक्षम विमानन सेवा, भारत में एयरलाइनों के लिए नए मार्ग खोलने और इसे प्रतिस्पर्धी बाज़ार में लाभदायक बनाए रखने के अवसर के रूपमें देखते हैं।
विंग्‍स इंडिया-2020 के पूर्वावलोकन कार्यक्रम में तेलंगाना राज्‍य के आईटी और इलेक्‍ट्रानिक्‍स मंत्री केटी राव और भारत में विभिन्‍न देशों के दूतावास प्रमुख और नागर विमानन मंत्रालय के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे। केटी राव ने इस बात पर खुशी जताई कि उन्हें एशिया के सबसे बड़े नागर विमानन आयोजन का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद जैसे शहर में आने वाले वर्षों में नागर विमानन का हब बनने की बड़ी क्षमता है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि इस आयोजन से स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था को भी बड़ा लाभ होगा। नागर विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विमानन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों और नियामकों को एक छत के नीचे लाना है, यह नागरिक उड्डयन क्षेत्र के हितधारकों को एक मंच दे रहा है, जिससे वे अधिक से अधिक तालमेल हासिल कर सकें औरएक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीख सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]