स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 04 April 2013 08:54:31 AM
लखनऊ। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए कि नोएडा में पोस्ट ग्रेजुएट बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान तथा ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आवश्यक पदों के सृजन के शासनादेश तत्काल निर्गत कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय उपकरणों को चिन्हित करते हुए समितियों की रिपोर्ट का परीक्षण कराकर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत तत्काल क्रय प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान नोएडा अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में संशोधन एवं विस्तार हेतु नक्शे आदि के परीक्षण एवं निर्माण संबंधी प्रकरणों पर विचार करने हेतु एक तकनीकी समिति गठित कर दी जाए, नोएडा में पोस्ट ग्रेजुएट बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान के निर्माण कार्य संबंधित निर्माण एजेंसी आगामी 30 जून तक अवश्य पूर्ण करा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि संबद्ध टीचिंग अस्पताल की ओपीडी का संचालन तत्काल प्रारंभ कराते हुए नवनिर्मित मेडिकल विश्वविद्यालय का एक्ट माह अप्रैल के अंत तक अवश्य बना लिया जाए।
मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में नोएडा, ग्रेटर नोएडा में चिकित्सा विश्वविद्यालय, मल्टी सुपर स्पेशिलिटी संस्थान को पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशिलिटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षिक संस्थान के रूप में विकसित किए जाने तथा जिला चिकित्सालय आदि के निर्माण के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान, नोएडा तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के कार्यालय फर्नीचर, फर्नीशिंग के चिन्हांकन तथा क्रय के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अलग-अलग समितियां गठित की जाएं। समिति में चिन्हांकित किए गए कार्यालय फर्नीचर, फर्नीशिंग का क्रय कराते हुए यथासमय सुनिश्चित करने की कार्रवाई भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा सुनिश्चित कराई जाए।
जावेद उस्मानी ने कहा कि नवनिर्मित मेडिकल विश्वविद्यालय में पदों के सृजन के साथ-साथ नए कुलपति की तैनाती नियमानुसार कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ कर दी जाए, ताकि चिकित्सा विश्वविद्यालय के कार्यों में गति आ सके। उन्होंने कहा कि नोएडा में सामान्य चिकित्सा के साथ-साथ सुपर स्पेशिलिटी की सभी सुविधाएं तथा ट्रामा सेंटर की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु कार्ययोजना के तहत तकनीकी सलाहकार की नियुक्ति आदि की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा जेपी शर्मा, सचिव वित्त मुकेश मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।